नर्स ने नवजात को दूध पिलाने मां को सौंपा, वापस मिली तो मर चुकी थी; गला घोंटने के साक्ष्य मिले

चार दिन की नवजात को दूध पिलाने के लिए मां को दिया। बच्ची वापस मिली तो मर चुकी थी। घटना बुधवार दोपहर जिला अस्पताल के एसएनसीयू की है। पोस्टमार्टम में स्पष्ट है कि बालिका की गला दबाकर हत्या की गई है। पुलिस ने बच्ची के माता-पिता को हिरासत में लिया है।

बुधवार को नर्सिंग स्टाफ ने बच्ची को मां अंजू रावत को पहली बार सौंपा था। एक घंटे तक वापस न लाने पर बालिका के पिता शैलेन्द्र रावत को कॉल किया तो जवाब मिला, वापस लाकर क्या करेंगे। वह तो मर चुकी है। डॉ. अंशुल तोमर ने फोन करके इंजेक्शन के बहाने दोनों को बुलाया। अंजू ने बच्ची को सौंपा तो नाक व मुंह से खून निकल रहा था। गला घाेंटने के निशान मिले।