फर्जी वोटिंग को लेकर करूआ में गोली चली, एक की मौत, दो घायल, 14 पर हत्या का मुकदमा

वोटिंग के बाद चुनावी हिंसा का दौर शुरू हो गया है। बुधवार की सुबह 8.30 बजे करूआ गांव में दो पक्षों के बीच झगड़े की घटना में गोली चलने से केशव गुर्जर की मौत हो गई और दो युवक घायल हुए हैं। इस घटना को लेकर गांव में तनाव है और एहतियात के तौर पर 30 जवान तैनात किए गए हैं। वहीं मृतक के बेटे नंदकिशोर की शिकायत पर 14 लोगों के खिलाफ ग्वालियर में हत्या देहाती नालसी दर्ज कर ली गई है। वहीं नूराबाद पुलिस देर रात तक कार्रवाई करती रही।
बुधवार की सुबह 8 बजे करूआ गांव में दशरथ गुर्जर व रामलखन गुर्जर पक्ष के लोगों के बीच झगड़ा हो गया। झगड़े में रामलखन गुर्जर के साथ गांव के कुशवाह बिरादरी के लोग शामिल रहे। विवाद बढ़ा तो कुशवाह पक्ष के लोगों ने गोली चला दी जो केशव सिंह पुत्र सोबरन गुर्जर 60 साल की जांघ में लगी। फायरिंग के दौरान दीपेंद्र पुत्र रामबाबू गुर्जर 25 व पुष्पेन्द्र गुर्जर 12 साल को छर्रे लगे हैं।
गंभीर घायल अवस्था में केशव सिंह गुर्जर व दीपेंद्र गुर्जर को इलाज के लिए नूराबाद से ग्वालियर के प्राइवेट अस्पताल में भर्ती कराया गया। शाम 7 बजे केशव सिंह गुर्जर की अत्यधिक रक्तस्त्राव के कारण मौत होे गई। पुलिस ने ग्वालियर जाकर घायलों के बयान तो दर्ज कर लिए लेकिन एफआईआर देर रात तक दर्ज नहीं की जा सकी थी। एफआईआर के लिए पीड़ित पक्ष के लोग आरोपियों के नाम बढ़ाने व बदलने को लेकर पुलिस के सामने समस्या पैदा करते रहे। ऐसा बताया गया है कि हत्या के अपराध में पीड़ित पक्ष 14 लोगों के खिलाफ दफा 302 का अपराध दर्ज कराने की जिद कर रहा है।
बता दें कि मंगलवार को मुरैना विधानसभा क्षेत्र की करूआ पोलिंग पर कांग्रेस व भाजपा प्रत्याशी पक्ष के समर्थकों में मारपीट हो गई थी। इसी काे लेकर बुधवार की सुबह दोनों पक्ष आमने-सामने हो गए।