कांग्रेस प्रत्याशी की गाड़ी शराब बांटते पकड़ी गयी, भाजपा प्रत्याशी के बेटे पर हमला

ग्वालियर. भाजपा प्रत्याशी के सुपुत्र रिपुदमन ने जब अवैध शराब बांटती गाडी पकड़ी तो उस पर हमला कर दिया रिपुदमन के हाथ में चोट आई रिपुदमन के अनुसार हमलावर ने चाबी को हथेली में चोट पहुंचाने की कोशिश की है। ऐसा बताया जा रहा है कि गाडी कांग्रेस प्रत्याशी की है। पड़ाव पुलिस ने गाडी को पकड़ लिया है।

गाड़ी से अवैध शराब बांटी जा रही थी उसी समय रिपुदमन वहां पर पहुंच गया और गाड़ी पकड़ ली बस इसके बाद ही गाड़ी के ड्रायवर ने भाजपा प्रत्याशी के बेटे पर हमला कर दिया है। गाडी पर कांग्रेस प्रत्याशी सुनील शर्मा की परमिशन गाड़ी पर चिपकी हुई हैं। यह गाड़ी सेवानगर इलाके में पकड़ी गयी है और गाडी का नम्बर एमपी07 सीएच 6259 है ।