तौसीफ के मामा ने किया था इंस्पेक्टर का अपहरण, अब एसआईटी करेगी पूछताछ

बल्लभगढः निकिता हत्याकांड में एसआईटी अब तौसीफ के मामा से पूछताछ करेगी। एसआईटी के सूत्रों के मुताबिक, तौसीफ का सगा मामा गुरूग्राम में साल 2016 में पुलिस इंस्पेक्टर का अपहरण कर चुका हैं और इस मामले में भोंडसी जेल में सजा काट रहा हैं। तौसीफ के मामा इस्लामुद्दीन को 12 साल की सजा सुनाई गई हैं। एसआईटी के सुत्रों की माने तो तौसीफ की अपनें मामा से भी बातचीत होती थी. जेल में बंद मामा से एसआईटी जल्द पूछताछ करेंगी।
दूसरी तरफ करणी सेना का ऐक दल पीडित के परिवार से बल्लभगढ मिलने पहंुचा. करणी सेना के सूरजपाल अम्मू ने कहा कि निकिता ने अपने धर्म को बचानें के लिए अपना बलिदान दिया हैं। अब हिंदुस्तान में लव जेहाद नहीं होगा। आज राहुल, सोनिया के बारे में ज्यादा नहीं बोलना चाहता।