ग्वालियर: चौबीस घंटे में कोरोना से दो की मौत, 63 नए पॉजिटिव

कोरोना संक्रमण के चलते पिछले 24 घंटे में दो लोगों की इलाज के दौरान मौत हो गई। मृतकों में जीवाजीगंज निवासी जगदीश कुशवाह 68 और गांधीनगर निवासी प्रदीप अग्रवाल 54 शामिल हैं। इन्हें मिलाकर जिले में कोरोना संक्रमण के कारण मरने वालों की संख्या 219 हो गई है। मंगलवार को आईं जांच रिपोर्ट में 63 लोग पॉजिटिव पाए गए हैं।

जानकारी के मुताबिक जगदीश कुशवाह को 15 अक्टूबर को सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया था। यहां उन्हें सांस लेने में दिक्कत हो रही थी। जिसके चलते उन्हें वेंटीलेटर पर रखना पड़ा। मंगलवार को उनकी मौत हो गई। गांधी नगर निवासी प्रदीप अग्रवाल को सिम्स हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया था,जहां इलाज के दौरान उन्होंने दम तोड़ दिया।

मंगलवार को हुई जांच में संक्रमित पाए गए 63 लोगों में से 29 की रिपोर्ट जीआरएमसी की वायरोलॉजिकल लैब से, 2 की जेएएच के एंटीजन टेस्ट में और 22 की जिला अस्पताल के एंटीजन टेस्ट में आई है। इनके साथ ही प्राइवेट लैब की जांच में 10 मरीजों को कोरोना होने की पुष्टि हुई है। जिले में अबतक 12 हजार 980 लोग संक्रमित हो चुके हैं।

अंचल में मिले 29 नए संक्रमित: मंगलवार को अंचल में 29 नए कोरोना मरीज मिले हैं। इनमें सबसे ज्यादा 8 मुरैना में पॉजिटिव पाए गए हैं। शिवपुरी और श्योपुर जिले में 7-7 कोरोना मरीज मिले हैं। वहीं दतिया जिले में 6 नए संक्रमित मिले हैं, जबकि भिंड जिले में 1 कोरोना मरीज निकला है।

अंचल में अब तक 324 मौत

शहर नए मरीज कुल माैत
ग्वालियर 63 12980 219
भिंड 01 1068 14
मुरैना 08 2762 27
दतिया 06 1345 16
शिवपुरी 07 2909 36
श्याेपुर 07 1033 12