Coronavirus Update in India: देश में लगातार दूसरे दिन मिले 30 हजार से ज्यादा नए मामले, 24 घंटे में 541 मरीजों की मौत

भारत में कोरोना वायरस संक्रमण के नए मरीजों की संख्या लगातार दूसरे दिन 30 हजार से ज्यादा रही. देश में 24 घंटों में 30 हजार 757 नए मामले मिले हैं. इस दौरान 541 मरीजों की मौत हो गई. वहीं, देश में पॉजिटिविटी रेट 2.61 फीसदी पर रहा. नए आंकड़ों को मिलाकर भारत में कोरोना संक्रमितों की संख्या 4 करोड़ 27 लाख 54 हजार 315 पर पहुंच गई है. इनमें से 5 लाख 10 हजार 413 की मौत हो चुकी है. अच्छी खबर है कि 4 करोड़ से ज्यादा लोग कोविड-19 को मात दे चुके हैं. कोरोना के खिलाफ देश में वैक्सीन की 174 करोड़ 24 लाख 36 हजार 288 खुराक दी जा चुकी हैं.

दिल्ली में बुधवार को कोरोना वायरस के 766 नए मरीजों की पुष्टि हुई और पांच संक्रमितों ने दम तोड़ दिया. राष्ट्रीय राजधानी में संक्रमण दर आंशिक रूप से घटकर 1.37 फीसदी रह गई है. स्वास्थ्य बुलेटिन के मुताबिक, दिल्ली में कोविड के कुल मामले बढ़कर 18,53,428 हो गए हैं जबकि 26,086 लोगों की जान जा चुकी है. दिल्ली में संक्रमण के दैनिक मामलों में गिरावट आई है. यहां 13 जनवरी को सबसे ज्यादा 28,867 मामले आए थे. शहर में 14 जनवरी को 30.6 फीसदी संक्रमण दर रिकॉर्ड की गई थी जो महामारी की मौजूदा लहर में सबसे ज्यादा है.

मध्य प्रदेश में बुधवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 1,388 नए मामले सामने आने से संक्रमितों की संख्या बढ़कर 10,30,261 हो गई. स्वास्थ्य विभाग के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी. अधिकारी ने कहा कि पिछले 24 घंटों में प्रदेश में तीन लोगों की मौत संक्रमण से हुई है, जिसे मिलाकर राज्य में अब तक कुल 10,703 लोगों ने इस बीमारी से जान गंवाई है.

गोवा ने 100 प्रतिशत कोविड टीकाकरण का लक्ष्य प्राप्त किया

गोवा के स्वास्थ्य विभाग के एक अधिकारी ने बुधवार को बताया कि राज्य ने कोविड-19 रोधी टीके के लिए पात्र राज्य के 18 वर्ष से ज्यादा उम्र के सभी 11.66 लाख निवासियों को टीका लगाकर 100 प्रतिशत पूर्ण टीकाकरण का लक्ष्य प्राप्त कर लिया है. अधिकारी ने बताया कि लक्ष्य प्राप्ति के बाद राज्य की स्वास्थ्य सेवाओं के निदेशालय ने अपने सभी कोविड टीकाकरण केन्द्रों को बंद करने और इसे सामान्य टीकाकरण कार्यक्रम में शामिल करने का फैसला लिया है.

गोवा स्वास्थ्य सेवाओं की निदेशक डॉक्टर ईरा अल्मेडा ने यहां पत्रकारों से कहा कि राज्य ने कोविड रोधी टीके की दूसरी खुराक देने का 100 प्रतिशत लक्ष्य पा लिया है. चूंकि प्रक्रिया पूरी हो गई है, राज्य के सभी कोविड-19 टीकाकरण केन्द्रों को बंद कर दिया जाएगा और इस कार्यक्रम को सामान्य टीकाकरण अभियान में शामिल कर दिया जाएगा. उन्होंने कहा कि कोविड-19 टीकाकरण जारी रहेगा, लेकिन यह सामान्य टीकाकरण कार्यक्रम के साथ-साथ चलेगा.