एसएसटी टीम ने कार से 11.80 लाख नगद, सराफा व्यवसाई 9 लाख चांदी की जब्त

ग्वालियर- मुरैना में उपचुनाव के दौरान वाहनों की चैकिंग को नाकों पर एसएसटी ने तेज कर दिया है। गुरूवार को हाइवे स्थित अल्लबेली चेकपोस्ट पर कार सवार व्यक्ति के कब्जे से पुलिस ने नगद 11 लाख 80 हजार रूपये पकड़े है। दूसरी कार्यवाही में सराफा व्यवसायी से 9 लाख रूपये कीमत की चांदी के जेबरात जब्त किये हैं।
जानकारी के अनुसार अल्लबेली चेकपोस्ट से निकल रही कार नम्बर एचआर 26 सीएल 3753 को चेक करने पर एसएसटी टीम ने कार में बैठे व्यक्ति सुरेन्द्रसिंह पुत्र ओमप्रकाश सिंह निवासी डूडीवटी मैनपुरी के पास से 11 लाख 80 हजार रूपये जब्त किये हैं। पुलिस ने सुरेन्द्रसिंह से सवाल किया तो उक्त रकम लेकर वह कहां से कहां जा रहे हैं तथा कैश के ट्रांजिक्शन का उद्देश्य क्या है। पूछताछ के दौरान सुरेन्द्रसिंह पुलिस व एसएसटी के किसी सवाल का जबाव नहीं दे पाये और इसलिये पुलिस ने उक्त रकम को जब्त कर कोषालय भेज दिया। एक अन्य कार्यवाही में एसएसटी के पीडी माने ने गुरूवार को एक नम्बर एमपी 07सीडी 2649 को चेकरने पर उसमें 3 कार्टून रखे पाये। कार्टून को खोलकर देखने पर उनके अंदर 15 किलो वजनी चांदी के गहने पाये गये। पकड़ी गयी चांदी की कीमत लगभग 9 लाख 30 हजार रूपये बताई गयी है।