अदिति आस्था सेवा समिति ने किया “कर्मठ कोरोना योद्धा सम्मान” समारोह का आयोजन
महिमा न्यूज़,ग्वालियर। अदिति आस्था सेवा समिति की ओर से "कर्मठ कोरोना योद्धा सम्मान "समारोह का आयोजन संस्था की ओर से कोविद-19 कोरोना महामारी में कार्य करने एवं ग्वालियर वासियो की मदद करने के लिए किया गया. जिससे लोग अपने आप को सुरछित समझे कोरोना काल मे सभी अधिकारियों के द्वारा लोगो की मदद प्रत्यक्ष एवं अप्रत्यक्ष रूप से की गई जिसमें सभी ने अपने कार्य को महत्व देते हुए अपने कर्तव्य का पालन किया जिसमें आज ग्वालियर जिले के कलेक्टर कौशलेंद्र विक्रम सिंह एडीएम

किशोर कन्याल,एडिशनल एस पी सतेंद्र सिंह तोमर , लश्कर सी.एस.पी नागेंद्र सिंह सिकरबार को संस्था की ओर से सम्मानित किया गया जिसमें संस्था की ओर से संस्था अध्यक्ष पवन शर्मा,सचिव रामकुमार कंचन शर्मा, संदीप शर्मा उपास्थित रहे।
Mahima News Live 24x7
Mahima News Media Group