नुकसान झेल रहे व्यापारियों से डिजिटल संवाद करेंगे केजरीवाल, नया प्लान बनाने की तैयारी

कोरोना महामारी के दौर में व्यापार की चुनौतियों को समझने और दिल्ली की अर्थव्यवस्था को मजबूत करने के उपायों पर योजना बनाने के लिए मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल डिजिटल संवाद करेंगे. 23 अगस्त को शाम 4 बजे आयोजित डिजिटल संवाद में दिल्ली के व्यापारियों को अपने सुझाव देने के लिए आमंत्रित किया गया है.

दिल्ली सरकार द्वारा इस संवाद के लिए एक रजिस्ट्रेशन लिंक जारी किया गया है. व्यापारियों को यहां ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करना होगा. डिजिटल संवाद में भाग लेने के लिए व्यापारियों को 22 अगस्त की शाम 4 बजे तक रजिस्ट्रेशन कराना होगा.

हाल ही में, सीएम अरविंद केजरीवाल ने उन अलग-अलग उद्योग संगठन के साथ बातचीत की थी, जिनके कारखाने और व्यवसाय कोरोना लॉकडाउन के कारण बंद हो गए थे. दरअसल, कोरोना काल में अर्थव्यवस्था को पटरी पर लाने के लिए दिल्ली सरकार तमाम संगठन से चर्चा कर सुझाव जानने की कोशिश कर रही है.

बता दें कि दिल्ली में व्यापारियों की संख्या 1.5 मिलियन से अधिक है और टैक्स बढ़ाने में इनकी भूमिका काफी अहम है. लॉकडाउन और वायरस के फैलने के डर की वजह से बाजारों को काफी नुकसान झेलना पड़ा है. लॉकडाउन के दौरान कई दुकानदार अपने कर्मचारियों को हटाने पर मजबूर हो गए और काफी मानसिक दबाव का सामना भी किया.

शहीद दमकलकर्मी के परिजनों से मिले सीएम केजरीवाल

उत्तर पश्चिम दिल्ली के पीरागढ़ी क्षेत्र में 2 जनवरी 2020 को एक बैट्री की फैक्ट्री में लगी आग में फंसे लोगों की जान बचाने के दौरान शहीद हुए दमकलकर्मी अमित कुमार के परिवार से बुधवार को मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने मुलाकात की. इस दौरान सीएम केजरीवाल ने शहीद अमित कुमार के परिवार को एक करोड़ रुपए की साम्मान राशि का चेक भी दिया. सीएम अरविंद केजरीवाल ने कहा कि अमित कुमार ने अपनी जान की बाजी लगाकर आग में फंसे लोगों को बचाने की कोशिश की थी. पूरा देश और दिल्ली शहर उनका आभारी है. जिस तरह से लोगों को बचाने के लिए उन्होंने अपनी जान गंवा दी, उनके इस तरह जाने का हम सभी को बहुत ज्यादा दुख है. अमित कुमार जैसे जांबाज लोगों की वजह से ही हमारी दिल्ली सुरक्षित है. दिल्ली में जब भी कहीं आग लगती है, तो हमारे फायरमैन दिलेरी के साथ लोगों की जान बचाने की कोशिश करते हैं.

गौरतलब है कि अमित कुमार 10 जून 2019 को प्रशिक्षण पूरा करने के बाद दमकलकर्मी (फायर फाइटर) के तौर पर दिल्ली अग्निशमन सेवा में शामिल हुए थे. मीतनगर के रहने वाले बालियान कीर्तिनगर दमकल केंद्र में तैनात थे. उनके घर में उनकी पत्नी, माता-पिता, एक छोटा भाई और दो छोटी बहनें हैं. उत्तर पश्चिम दिल्ली के पीरागढ़ी क्षेत्र में 2 जनवरी 2020 को एक बैट्री की फैक्ट्री में आग लग गई थी. इस दौरान इमारत का एक हिस्सा गिरने से दमकलकर्मी अमित कुमार की मौत हो गयी थी.