बारामूला में दूसरे दिन भी एनकाउंटर जारी, लश्कर के आतंकियों को घेरा

जम्मू-कश्मीर के बारामूला में सुरक्षाबलों का ऑपरेशन दूसरे दिन भी जारी है. क्रेइरी इलाके में सोमवार रात को सुरक्षाबलों ने आतंकियों के खिलाफ अपना ऑपरेशन बंद कर दिया था, लेकिन मंगलवार सुबह ही फायरिंग शुरू हो गई. दोनों ओर से भारी गोलीबारी हो रही है. पूरे इलाके को सुरक्षाबलों ने घेर लिया है.

इंडिया टुडे से बात करते हुए एक सीनियर पुलिस अधिकारी ने कहा कि सुबह की पहली किरण के साथ ही सुरक्षाबलों ने अपना ऑपरेशन शुरू कर दिया है. दोनों ओर से भारी गोलीबारी हो रही है. कल ही आतंकियों ने सीआरपीएफ और जम्मू-कश्मीर पुलिस नाका पार्टी पर हमला किया था, जिसमें दो सीआरपीएफ जवान और एक पुलिस अफसर शहीद हो गए थे. इसके बाद सुरक्षाबलों ने ऑपरेशन शुरू किया था. इस दौरान एक आतंकी को मार गिराया गया था. इसके थोड़ी देर बाद आतंकियों ने फिर से सुरक्षाबलों पर हमला किया और सेना का एक जवान शहीद हो गया. इसके बाद सुरक्षाबलों ने एक और आतंकी को मार गिराया है. कुल दो आतंकी मारे जा चुके हैं. बाकी आतंकियों के साथ मुठभेड़ जारी है.

जम्मू-कश्मीर पुलिस के डीजीपी दिलबाग सिंह ने कल कहा था कि मारे गए आतंकियों में सोपोर का रहने वाला सज्जाद हैदर भी शामिल है. वह लश्कर-ए-तैयबा का कमांडर है. डीजीपी के मुताबिक, सज्जाद हैदर नए आतंकियों की भर्ती करता था. साथ ही वो कई राजनीति हस्तियों और सुरक्षाबलों पर आतंकी हमले का मास्टरमाइंड भी था. अभी एनकाउंटर जारी है, इसलिए इससे जुड़ी पूरी जानकारी सामने नहीं आई है. सूत्रों का कहना है कि क्रेइरी इलाके में अभी भी लश्कर-ए-तैयबा के कई आतंकी छिपे हो सकते हैं.