बारिश के कारण इस्लामाबाद एयरपोर्ट की छत का एक हिस्सा गिरा

पाकिस्तान की राजधानी इस्लामाबाद में स्थित अन्तरराष्ट्रीय हवाई अड्डे (आईआईए) की छत का एक हिस्सा गिर गया है. दरअसल, इस्लामाबाद में बीते कई दिनों से बारिश हो रही है. बारिश के कारण अंतरराष्ट्रीय और घरेलू डिपार्चर लाउंज का एक हिस्सा गिर गया. इसका वीडियो वायरल हो रहा है.

वायरल हो रहे वीडियो में इस्लामाबाद अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे (आईआईए) का हिस्सा जमीन पर गिरता हुआ दिखाई जे रहा है. पैनल के गिरने से छत से बारिश का पानी टपकने लगा. बताया जा रहा है कि यह घटना दो दिन पहले हवाई अड्डे पर हुई. घटना में किसी के घायल होने की सूचना नहीं है.

दरअसल इस्लामाबाद में भारी बारिश हो रही थी जिसका भार छत झेल नहीं पाई और छत के हिस्से टूटकर नीचे गिरने लगे. छत टूटने के बाद छत पर जमा पानी झरने की तरह नीचे गिरने लगा.बारिश के दौरान छत के एक हिस्से के ढहने से एयरपोर्ट के निर्माण कार्य की खराब गुणवत्ता की भी पोल खुल गई है. 23 जून को राजधानी में तेज हवाओं ने न्यू इस्लामाबाद अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे को नुकसान पहुंचाया था. खराब गुणवत्ता के कारण हवाई अड्डे पर नए बने स्टेट ऑफ द आर्ट एयरपोर्ट की छत का एक हिस्सा जमीन कांच के दरवाजे के साथ गिर गया था.

इसके अलावा, हवाई अड्डे पर कई कांच की खिड़कियां भी टूट गईं और यात्रियों को उनके संबंधित हवाई जहाज तक ले जाने के लिए नामित बोर्डिंग ब्रिज को भी नुकसान पहुंचा. बोर्डिंग ब्रिगेड 6 की सुरक्षा दीवार को तेज हवाओं ने तोड़ दिया गया था.