ये हैं वो तीन कंपनियां जो भारत में बना रहीं कोरोना वायरस की वैक्सीन

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने स्वतंत्रता दिवस के मौके पर देश को संबोधित करते हुए लोगों को कोरोना महामारी पर बड़ी राहत दी. पीएम मोदी ने कहा, देश में कोरोना की तीन वैक्सीन पर काम हो रहा है. वैज्ञानिकों से हरी झंडी मिलते ही उनका उत्पादन शुरू हो जाएगा. अब ऐसे में लोग ये जानना चाह रहे हैं कि कौन सी वो कंपनियां हैं जो भारत में वैक्सीन पर काम कर रही हैं. इसका जवाब खुद वैज्ञानिक और औद्योगिक अनुसंधान परिषद (सीएसआईआर) के डीजी शेखर मांडे ने दिया है.
उन्होंने बताया, सीरम इंस्टीट्यूट, जाइडस कैडिला और भारत बायोटेक कोरोना वैक्सीन पर काम कर रही हैं. शेखर मांडे ने कहा, अहम बात यह है कि कोरोना के खिलाफ लड़ाई में भारतीय वैज्ञानिक पीछे नहीं हैं. मेरी जानकारी के अनुसार, सीरम इंस्टीट्यूट, जाइडस कैडिला और भारत बायोटेक कोरोना वैक्सीन पर काम कर रही हैं. उन्होंने कहा, अगले कुछ महीने अहम होने वाले हैं.
बता दें कि जायडस कैडिला कोविड-19 की वैक्सीन क्लिनिकल परीक्षण के दूसरे चरण में है. वैक्सीन का पहले चरण का क्लिनिकल ट्रायल सफल रहा था. कंपनी के मुताबिक, पहले चरण के क्लिनिकल ट्रायल में वैक्सीन की खुराक दिए जाने पर स्वयंसेवी स्वस्थ पाए गए. दूसरे दौर का क्लिनिकल ट्रायल देश के अलग-अलग हिस्सों में 1000 लोगों पर ट्रायल किया जाएगा.
वहीं, भारत बायोटेक की अगुवाई में देश के कुल 12 सेंटर पर कोरोना की वैक्सीन का ट्रायल चल रहा है. देश के अलग-अलग हिस्सों में अभी तक पहला ट्रायल पूरा हो गया है. सितंबर की शुरुआत में दूसरा फेज़ शुरू होने के आसार हैं.
पीएम मोदी ने क्या कहा
अपने संबोधन में पीएम मोदी ने कहा, आज भारत में कोराना की एक नहीं, दो नहीं, तीन-तीन वैक्सीन टेस्टिंग के चरण में हैं. जैसे ही वैज्ञानिकों से हरी झंडी मिलेगी, इसका उत्पादन शुरू हो जाएगा. वैक्सीन को कम से कम वक्त में देश के लोगों तक कैसे पहुंचाया जाए इसका खाका तैयार है.