ग्रेटर नोएडा: मार्केट में लगी आग, करोड़ों रुपये का सामान जलकर राख

दिल्ली से सटे ग्रेटर नोएडा के इटेहरा गोल चक्कर के पास दुकानों में आग लग गई. आग पर काबू पाने के लिए नोएडा के साथ ही गाजियाबाद से भी दमकल की गाड़ियां मौके पर पहुंची. दमकल की 15 गाड़ियों ने घंटों मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया है.

पुलिस के मुताबिक एक दुकान में शॉर्ट सर्किट के कारण लगी आग ने तेज हवा के कारण विकराल रूप ले लिया और 15 दुकानें इसकी चपेट में आ गईं. लोगों ने खुद ही आग बुझाने की कोशिश की, लेकिन आग की लपटें तेजी से एक के बाद एक दुकानों को अपनी चपेट में लेती गईं.

लोगों ने इसकी सूचना फायर ब्रिगेड और पुलिस को दी. सूचना पाकर डीसीपी नोएडा सेंट्रल हरीश चंद्र भी मौके पर पहुंच गए. पुलिस ने आसपास की दुकानों को खाली करा लिया. आग कितनी भयावह थी, इस बात का अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि नोएडा के अलावा पड़ोसी गाजियाबाद जिले से भी दमकल की गाड़ियां बुलानी पड़ीं.

डीसीपी ने बताया कि आग शॉर्ट सर्किट के कारण लगी थी. इस घटना में करोड़ों रुपये मूल्य की वस्तुएं जलकर राख हो गईं. आग की भीषण लपटों को देखकर लोग सड़क पर खड़े होकर घटना का वीडियो बनाने लगे. बता दें कि आग लगने का ये दिन में दूसरा मामला सामने आया है. इससे पहले गुजरात के अहमदाबाद में गुरुवार तड़के श्रेय अस्पताल में आग लग गई.इस अस्पातल को कोरोना के लिए डेडिकेड किया गया है. आग आईसीयू में लगी. आग की चपेट में आकर 19 लोगों की मौत हो गई.