भारी बारिश से मुंबई पानी-पानी, लोकल ठप, दफ्तरों को बंद रखने के आदेश

मुंबई में बीती रात से हो रही ज़ोरदार बारिश के चलते कई निचले इलाके में पानी भर गया, किंग सर्कल की सड़कों पर तो करीब 2 फीट तक पानी जमा हो गया. इसके अलावा, हिंदमाता, सायन, माटुंगा, खार सबवे में भी जलजमाव हो गया. बृहन्मुंबई नगर निगम के अनुसार, मुंबई शहर में पिछले 10 घंटों में 230 मिमी से अधिक वर्षा दर्ज की गई. अरब सागर के ऊपर मानसून के सक्रिय होने से सोमवार को भी मुंबई में जबरदस्त बारिश हुई.

मौसम विभाग ने आज मुंबई में भारी बारिश के साथ-साथ हाईटाइड की भी चेतावनी जारी की है. विभाग के मुताबिक दोपहर 12:47 बजे मुंबई में हाईटाइड आ सकता है, इस दौरान यहां समंदर की लहरें 4.45 मीटर की ऊंचाई तक उठ सकती हैं. समंदर के आस-पास रहने वाले लोगों को घर से बाहर न निकलने की सलाह दी गई है. साथ ही BMC ने मुंबई के कई अन्य हिस्सों में भी लोगों से बाहर न निकलने की अपील की है.

मुंबई लोकल की सभी लाइनें ठप

भारी बारिश के कारण मुंबई में सभी 4 लाइनों पर रेल यातायात रुक गया है. इससे मुंबई लोकल की सर्विस ठप हो गई है. भारी बारिश के खतरे को देखते हुए मुंबई में 8 रूट्स पर बसों का रास्ता बदला गया है और उन्हें डायवर्ट करके दूसरे रास्तों से चलाने की व्यवस्था की गई है. बृहन्मुंबई नगर निगम (बीएमसी) ने भारी बारिश के पूर्वानुमान के मद्देनजर आपातकालीन सेवाओं को छोड़कर सभी कार्यालयों और अन्य प्रतिष्ठानों को आज बंद रखने को कहा है.

भारी बारिश के बाद दादर और प्रभादेवी में पानी जमा होने की वजह से विशेष उपनगरीय सेवाएं विरार-अंधेरी-बांद्रा के बीच चलाई जा रही हैं. वहीं हाई टाइड की चेतावनी और भारी बारिश के पूर्वानुमान के मद्देनजर बांद्रा-चर्चगेट के बीच की सेवाएं रोक दी गई हैं. इस बात की जानकारी पश्चिम रेलवे ने दी है.

वेस्टर्न एक्सप्रेस हाईवे पर गिरा पहाड़ी का हिस्सा

सुबह से मुंबई डूबी-डूबी नजर आ रही है. देर रात से मायानगरी में जमकर बारिश हुई है. सांताक्रुज, परेल, महालक्ष्मी, मीरा रोड, कोलाबा समेत डूबे-डूबे नजर आ रहे हैं. मौसम विभाग ने अगले 48 घंटे केलिए मुंबई और ठाणे के लिए रेड अलर्ट जारी किया है. इस बीच भारी बारिश से वेस्टर्न एक्सप्रेस हाईवे पर मकर में पहाड़ी का एक हिस्सा गिर गया. हालांकि, इससे किसी नुकसान की खबर नहीं है.

लगातार हो रही बारिश से मुंबई के कांदिवली इलाके में जलभराव हुआ. पटरियों पर पानी भरने से कुछ सेक्टरों में लोकल ट्रेन पर खासा असर पड़ा है. ट्रेनों के संचालन पर ब्रेक लगा दिया गया है. परेल ईस्ट का बेहद बुरा हाल है. यहां कमर से ऊपर तक जलभराव हो गया है. पार्किंग में गाड़ियां पानी में डूब गई हैं. परेल ईस्ट में जलभराव के बीच बस फंस गई. बस के भीतर तक पानी घुस गया. इस बीच सड़क पर बहते दरिया में यात्रियों को पैदल सफर करना भी मुश्किल हो गया. दोपहर 12 बजे हाईटाइड का अनुमान है.