IPL की स्पॉन्सरशिप पर बवाल, उमर के साथ स्वदेशी जागरण मंच ने उठाए सवाल

कोरोना संकट के बीच इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के आयोजन को भारत सरकार ने हरी झंडी दे दी है. 19 सितंबर से 10 नवंबर तक दुबई में आईपीएल मैच खेला जाएगा. बीसीसीआई के इस ऐलान के बाद आईपीएल के स्पॉन्सर 'वीवो' पर बवाल शुरू हो गया. वीवो चाइनीज मोबाइल कंपनी है और देश में इन दिनों चीनी सामान का विरोध हो रहा है.

जम्मू-कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री और नेशनल कॉन्फ्रेंस नेता उमर अब्दुल्ला ने रविवार को कहा कि जब देश के लोग पड़ोसी देश चीन के लद्दाख में घुसपैठ के मद्देनजर चीनी सामानों का बहिष्कार कर रहे थे, तब आईपीएल ने अपने सभी प्रायोजकों को बनाए रखने की अनुमति दे दी, जिसमें पड़ोसी देश के लोग भी शामिल हैं.

आगे उमर अब्दुल्ला ने कहा, 'बीसीसीआई या आईपीएल गवर्निंग काउंसिल ने बड़े चीनी कंपनियों समेत सभी प्रायोजकों (स्पॉन्सर) को बनाए रखने का फैसला किया है. मुझे उन बेवकूफों के लिए बुरा लगता है, जिन्होंने अपने चीनी टीवी को अपने बालकनी से फेंक दिया, ऐसा देखने के लिए.'

उमर अब्दुल्ला के अलावा स्वदेशी जागरण मंच भी बीसीसीआई के फैसले का विरोध कर रही है. स्वदेशी जागरण मंच के राष्ट्रीय सह-संयोजक अश्वनी महाजन ने कहा कि आईपीएल एक व्यवसाय है और इस बिजनेस को चलाने वाले देश के प्रति असंवेदनशील हैं और उन्हें देश की सुरक्षा की चिंता नहीं है.

अश्वनी महाजन ने कहा, 'पूरी दुनिया चीन का बहिष्कार कर रही है, आईपीएल उन्हें पनाह दे रहा है. उन्हें समझना चाहिए कि कुछ भी राष्ट्र से ऊपर नहीं है, यहां तक कि क्रिकेट भी नहीं. लोग आईपीएल का बहिष्कार कर सकते हैं.'

कब हो रहा है आईपीएल का आयोजन

बीसीसीआई के सूत्रों ने कहा है कि आईपीएल टूर्नामेंट के कैलेंडर में बदलाव नहीं आया है. बीसीसीआई के मुताबिक, उनके पास टूर्नामेंट कराने की इजाजत है. आईपीएल 19 सितंबर से 10 नवंबर के बीच होगा. महिलाओं का आईपीएल टूर्नामेंट भी खेला जाएगा. इस बार आईपीएल मैच दुबई में होगा.

आईपीएल टूर्नामेंट के दौरान मेडिकल प्रोटोकॉल का पूरा पालन किया जाएगा. मेडिकल प्रोफेशनल्स और अस्पतालों के साथ बीसीसीआई ने संपर्क किया है. शुरुआती मैचों में स्टेडियम में दर्शक नहीं होंगे. बाद में दर्शकों को बैठने की अनुमति दी जा सकती है. दुबई के लिए टीमें 26 अगस्त के बाद रवाना होंगी. आईपीएल के स्पॉन्सरशिप में कोई बदलाव नहीं किया गया है.