गुजरात: सोशल डिस्टेंसिंग की उड़ीं धज्जियां तो BJP अध्यक्ष ने रोकी रैली

कोरोना महामारी से निपटने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी लगातार मास्क पहनने और आपस में दो गज की दूरी बनाए रखने की अपील कर रहे हैं. जब तक कोरोना की वैक्सीन बाजार में नहीं आ जाती है, तब तक हर किसी के लिए सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करना बेहद जरूरी है. हालांकि लोग अपनी आदतों से बाज नहीं आ रहे हैं और सोशल डिस्टेंसिंग की धज्जियां उड़ा रहे हैं.
अब सोशल डिस्टेंसिंग की धज्जियां उड़ाने का ताजा मामला गुजरात से आया है. शुक्रवार को गुजरात बीजेपी के नए अध्यक्ष सी. आर. पाटिल के स्वागत में सूरत की सड़कों पर भीड़ जुटाई गई और सोशल डिस्टेंसिंग की जमकर धज्जियां उड़ाई गईं. इतना ही नहीं, सोशल डिस्टेंसिंग को भुलाकर 10 किलोमीटर लंबी कार रैली निकाली गई. बीजेपी समर्थक पाटिल की ताजपोशी से इतना खुश थे कि वो कोरोना के खतरे और सोशल डिस्टेंसिंग को भूलकर खुली जीप में सवार हो गए. हाथों में बीजेपी के झंडे और सी. आर. पाटिल की तस्वीर के साथ बड़ी तादाद में लोग ढोल नगाड़े के साथ सड़क पर उतरे. माना जा रहा है कि सूरत में सी. आर. पाटिल के स्वागत के लिए 10,000 से भी ज्यादा लोग जुटे थे. यह रैली सूरत एयरपोर्ट से निकाली गई.
सोशल डिस्टेंसिंग को लेकर बीजेपी कार्यकर्ता इस तरह से बर्ताव कर रहे थे, जैसे कोरोना का खतरा है ही नहीं. जबकि सच्चाई तो यह है कि सूरत में कोरोना वायरस के सबसे ज्यादा केस सामने आए हैं. सूरत कोरोना का नया हॉटस्पॉट बना हुआ है. यहां कोरोना को लेकर मौत की तादाद भी काफी ज्यादा है. वैसे सूरत में जब इतनी बड़ी तादाद में लोग इकट्ठा हुए और सोशल मीडिया में ये खबरे चलने लगी, तो खुद बीजेपी के नए प्रदेश अध्यक्ष सी. आर. पाटिल ने रैली को रोक दिया.
सी. आर. पाटिल ने रैली को रोकते हुए कहा कि बड़ी तादाद में कार्यकर्ताओं के इकट्ठा होने की वजह से इस रैली को रोका जा रहा है. अब लोगों से वेबिनार के जरिए बातचीत की जाएगी. वहीं, सूरत पुलिस ने सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने की शर्त पर ही कार रैली की इजाजत दी थी, लेकिन भीड़ को देखते हुए पुलिस को बीजेपी नेताओं से बातचीत करनी पड़ी.