महिला कॉन्स्टेबल ने मंत्री के बेटे को पढ़ाया था कानून का पाठ, अब देंगी इस्तीफा

गुजरात की महिला कॉन्स्टेबल सुनीता यादव ने राज्य सरकार में स्वास्थ्य मंत्री कुमार कनानी के बेटे प्रकाश को कानून का जो पाठ पढ़ाया उसकी चर्चा हर ओर हो रही है. सुनीता यादव ने मंत्री के समर्थकों को बिना मास्क के रोका था और जब मंत्री के बेटे अपने समर्थकों को छुड़ाने के लिए वहां पहुंचे तो सुनीता यादव ने उनकी एक नहीं सुनी. इसी को लेकर सुनीता का वीडियो भी वायरल हुआ.
आजतक ने सुनीता से उस घटना के बारे में पूछा तो उन्होंने कहा कि वो किसी मंत्री से नहीं डरती हैं. सुनीता यादव का कहना है कि वो अब इस्तीफा दे रही हैं. हालांकि वो ये नहीं बता रही हैं कि इस्तीफा क्यों दे रही हैं. सुनीता के घर पर पुलिस का सख्त पहरा है. पुलिसवाले किसी को भी सुनीता के घर नहीं जाने दे रहे हैं.
पुलिस ने दिए जांच के आदेश
इससे पहले सुनीता यादव पर आरोप लगा कि उसने मंत्री के बेटे के साथ बदतमीजी की. इसके बाद गुजरात पुलिस ने मामले की जांच बैठा दी. आरोप गुजरात के स्वास्थ्य राज्यमंत्री कुमार कनानी ने लगाया है. दरअसल शुक्रवार रात 10.30 बजे के करीब मंत्री के कई समर्थक बिना मास्क लगाए सड़क पर घूम रहे थे. चूंकि इलाके में कर्फ्यू लगा है तो महिला कॉन्स्टेबल ने उन्हें रोक लिया. उनसे पूछा कि वो कर्फ्यू के दौरान कहां घूम रहे हैं, मास्क क्यों नहीं लगाया है? इस बात से समर्थक गुस्से में आ गए. उन्होंने मंत्री के बेटे को फोन किया. जिसके बाद मंत्री का लड़का अपने पिता की गाड़ी लेकर समर्थकों के पास पहुंच गया. गाड़ी में पिता का नाम और विधायक पद लिखा था. लेकिन यह महिला पुलिसकर्मी बिना डरे अपने कर्तव्यों का पालन करते हुए मौके पर डटी रही. इस घटना से संबंधित एक वीडियो भी वायरल हुआ.