PoK में चीन-PAK के डैम प्रोजेक्ट के खिलाफ प्रोटेस्ट, मुजफ्फराबाद में सड़क पर उतरे लोग

पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर में पाकिस्तान और चीन की साझेदारी के खिलाफ प्रदर्शन शुरू हो गया है. मुजफ्फराबाद में लोगों ने झेलम नदी पर बन रहे डैम का विरोध किया.

चीन के खिलाफ दुनिया के अलग-अलग हिस्सों में आवाज़ बुलंद होने लगी हैं. पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर में सोमवार को सैकड़ों लोगों ने चीन के खिलाफ प्रदर्शन किया और पाकिस्तानी सरकार पर उसके साथ मिलीभगत करने का आरोप लगाया. यहां मुजफ्फराबाद में लोग चीन और पाकिस्तान के द्वारा मिलकर बनाए जा रहे एक डैम प्रोजेक्ट का विरोध कर रहे हैं.

मुजफ्फराबाद में झेलम और नीलम नदी के पास पाकिस्तानी सरकार चीन की मदद से एक डैम बना रही है. लेकिन मुजफ्फराबाद के निवासियों का कहना है कि इसके बारे में उन्हें कोई जानकारी नहीं है, ना ही उनसे कुछ पूछा गया.

PoK के निवासियों ने आरोप लगाया कि पाकिस्तानी सरकार ने सिर्फ पैसों के लिए चीन के साथ ये डैम बनाने का सौदा किया है, इसमें PoK के लोगों को कोई फायदा नहीं है और ना ही उनकी सलाह ली गई है.

PoK में चीन-PAK के डैम प्रोजेक्ट के खिलाफ प्रोटेस्ट, मुजफ्फराबाद में सड़क पर उतरे लोग
पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर में पाकिस्तान और चीन की साझेदारी के खिलाफ प्रदर्शन शुरू हो गया है. मुजफ्फराबाद में लोगों ने झेलम नदी पर बन रहे डैम का विरोध किया.
PoK में चीन के खिलाफ विरोध प्रदर्शनPoK में चीन के खिलाफ विरोध प्रदर्शन PoK में चीन के खिलाफ विरोध प्रदर्शनडैम बनाए जाने का हो रहा विरोध चीन के खिलाफ दुनिया के अलग-अलग हिस्सों में आवाज़ बुलंद होने लगी हैं. पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर में सोमवार को सैकड़ों लोगों ने चीन के खिलाफ प्रदर्शन किया और पाकिस्तानी सरकार पर उसके साथ मिलीभगत करने का आरोप लगाया. यहां मुजफ्फराबाद में लोग चीन और पाकिस्तान के द्वारा मिलकर बनाए जा रहे एक डैम प्रोजेक्ट का विरोध कर रहे हैं.

मुजफ्फराबाद में झेलम और नीलम नदी के पास पाकिस्तानी सरकार चीन की मदद से एक डैम बना रही है. लेकिन मुजफ्फराबाद के निवासियों का कहना है कि इसके बारे में उन्हें कोई जानकारी नहीं है, ना ही उनसे कुछ पूछा गया.PoK के निवासियों ने आरोप लगाया कि पाकिस्तानी सरकार ने सिर्फ पैसों के लिए चीन के साथ ये डैम बनाने का सौदा किया है, इसमें PoK के लोगों को कोई फायदा नहीं है और ना ही उनकी सलाह ली गई है.


आपको बता दें कि ये पहली बार नहीं है कि PoK में पाकिस्तान और चीन के खिलाफ आवाज़ बुलंद हुई है. इससे पहले भी PoK के लोग चीन के द्वारा बनाए जा रहे वन बेल्ट वन रोड प्रोजेक्ट का विरोध करते आए हैं.

दरअसल, कोरोना संकट के बाद जिस तरह से चीन दुनिया में अलग-थलग पड़ा है और उसके बाद भारत से साथ संघर्ष ने कई बड़े देशों को उसके खिलाफ कर दिया है. इससे पाकिस्तान में खलबली मची है. पाकिस्तान के विदेश विभाग ने प्रधानमंत्री इमरान खान को एक रिपोर्ट सौंपी है, जिसमें पाकिस्तान की चीन नीति पर विचार करने को कहा है.

ऐसा इसलिए क्योंकि मौजूदा वक्त में एक पाकिस्तान ही है जो हर दम चीन के साथ कंधे से कंधा मिलाकर चलता है. ऐसे में अगर दुनिया चीन को अलग-थलग कर देगी, तो उसका पाकिस्तान पर बड़ा असर पड़ेगा.

पाकिस्तान ने काफी लंबे वक्त से चीन से कर्ज लिया हुआ है और चीन अब पाकिस्तान में हर जगह पहुंच चुका है. कराची के ग्वादर पोर्ट पर अब पूरी तरह से चीन का ही कब्जा है. यही कारण है कि पाकिस्तान में लगातार चीन के खिलाफ आवाज बुलंद होती आई है.