मध्य प्रदेश: 39 आईपीएस अधिकारियों के हुए तबादले, सायबर एसपी भी बदले गए

मध्य प्रदेश में कोरोना संकट के बीच शिवराज सरकार ने 39 आईपीएस अधिकारियों का तबादला आदेश जारी किया है. तबादला सूची में 16 जिलों के एसपी समेत पुलिस ट्रेनिंग सेंटर, सायबर एसपी और रेल एसपी भी बदले गए हैं.

देवास एसपी कृष्णावेनी देसावातू को उज्जैन पुलिस ट्रेनिंग सेंटर का एसपी बनाया गया है. निवाड़ी एसपी मुकेश कुमार श्रीवास्तव को भोपाल नॉर्थ का एसपी बनाया गया है. खरगोन एसपी सुनील कुमार पांडे को पुलिस मुख्यालय भेजा गया है. डिंडोरी एसपी मांगीलाल सोलंकी को अनूपपुर का एसपी बनाया गया है.

सागर एसपी अमित सांघी को रीवा का एसपी बनाया गया है. सिंगरौली एसपी टीके विद्यार्थी को भोपाल में पुलिस मुख्यालय भेजा गया है. रीवा एसपी आबिद खान का तबादला पुलिस मुख्यालय किया गया है. इंदौर पूर्व से एसपी यूसुफ कुरैशी का तबादला ग्वालियर बटालियन में किया गया है.

बैतूल एसपी धर्मेंद्र सिंह को ट्रांसफर कर पुलिस मुख्यालय भेजा गया है. झाबुआ एसपी विनीत कुमार जैन का मुरैना बतालियन ट्रांसफर किया गया है. मुरैना एसपी असित यादव को भोपाल बटालियन भेजा गया है. नॉर्थ भोपाल एसपी शैलेंद्र सिंह चौहन को खरगोन एसपी बनाया गया है.

राजगढ़ एसपी प्रदीप शर्मा को सागर बटालियन पोस्टेड किया गया है. नरसिंहपुर एसपी गुरुकरण सिंह को भोपाल सायबर एसपी बनाया गया है. टीकमगढ़ एसपी अनुराग सुजानिया को मुरैना एसपी बनाया गया है. बुरहानपुर एसपी बी एस बिरदे को पुलिस मुख्यालय भेजा गया है. सीधी एसपी आर एस बेलवंशी का ट्रांसफर कर पुलिस मुख्यालय भेजा गया है. अनूपपुर एसपी किरणलता को इंदौर रेल एसपी बनाया गया है.

 इंदौर पुलिस ट्रेनिंग सेंटर एसपी अवधेश गोस्वामी का तबादला टीकमगढ़ एसपी के तौर पर किया गया है. उज्जैन पुलिस ट्रेनिंग सेंटर एसपी वीरेंद्र कुमार सिंह का ट्रांसफर सिंगरौली एसपी के तौर पर हुआ है. इंदौर रेल एसपी अजय सिंह का तबादला नरसिंहपुर एसपी के तौर पर हुआ है. भोपाल सायबर एसपी विकास कुमार को राजगढ़ एसपी बनाया गया है.