दिल्लीः प्रेमी युगल ने पार्क में खाया जहर, इलाज के दौरान दोनों की मौत

 पूर्वी दिल्ली के गाजीपुर इलाके मे सफेदा पार्क के अंदर प्रेमी जोड़ी ने सोमवार को पार्क के अंदर जहर खा लिया. पार्क में टहल रहे लड़कों ने आनन-फानन में दोनों को पास के लाल बहादुर शास्त्री अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां दोनों की इलाज के दौरान मौत हो गई.

  • पिता के मुताबिक मरने वाली लड़की शादीशुदा
  • गाजीपुर थाना ने केस दर्ज किया, जांच शुरू

पूर्वी दिल्ली के गाजीपुर इलाके के सफेदा पार्क में देर शाम उस समय हड़कंप मच गया जब प्रेमी जोड़ी ने पार्क के अंदर जहर खा लिया, जिससे उनकी तबीयत खराब होने लगी.

पार्क के अंदर दोनों को अधमरा देख वहां टहल रहे लड़कों की नजर उन प्रेमी जोड़ी पर पड़ी तो वे लोग दोनों को ऑटो में बैठाकर पास के लाल बहादुर शास्त्री अस्पताल ले गए. जहां उन्हें भर्ती कराया गया, लेकिन आज सुबह दोनों की मौत हो गई.

इलाके के लोगों ने जब पता किया तो लड़के और लड़की की पहचान प्रियंका और निशांत के रूप में हुई. दूसरी ओर, लड़की के पिता का कहना है कि लड़की शादीशुदा है और लड़का कुंवारा है. दोनों ने आखिर जहर क्यों खाया. उन्हें भी समझ नही आ रहा है फिलहाल गाजीपुर थाना ने मुकदमा दर्ज कर लिया है और जांच में जुट गई है.

दूसरी ओर, निशांत के घर वाले को भी समझ नहीं आ रहा कि कि दोनों ने ऐसा कदम क्यों उठाया. फिलहाल दोनों के शव को को पोस्टमार्टम के बाद परिवार वालों को सौंप दिया गया है.