एमपी: शहडोल में मिट्टी की खदान धंसी, 4 ग्रामीणों की मौत, 5 लोग फंसे

मध्य प्रदेश के शहडोल में मिट्टी का खदान धंसने से 4 मजूदरों की मौत हो गई, जबकि 5 लोगों के खदान में फंसे होने की खबर है. ये घटना शहडोल जिले के ब्यौहारी थाना पपरेड़ी गांव की है.
- मिट्टी खदान में दबकर 4 मजदूरों की मौत
- 5 लोगों के फंसे होने की खबर
प्रशासन ने राहत और बचाव का कार्य शुरू कर दिया है. रिपोर्ट के मुताबिक लगभग 15 ग्रामीण मिट्टी की खदान से छुई मिट्टी निकाल रहे थे. तभी खदान धंस गई. पुलिस घटनास्थल पर पहुंच गई है.
पुलिस का कहना है कि यहां कुछ लोग अवैध तरीके से मिट्टी निकाल रहे थे. तभी ये घटना हुई है. पुलिस ने राहत और बचाव कार्य शुरू कर दिया है. इसके लिए जेसीबी मशीनों की मदद ली जा रही है. खदान में फंसे लोगों की सही संख्या जानने के लिए पुलिस आस-पास के लोगों से पूछताछ कर रही है.
स्थानीय विधायक ने फोन पर सीएम शिवराज सिंह चौहान को घटना की जानकारी दी है. मुख्यमंत्री ने घटना पर दुख जताया और मृतक के परिजन को आर्थिक सहायता का ऐलान किया है.
पूर्व सीएम कमलनाथ ने ही इस हादसे पर दुख जताया है. उन्होंने ट्वीट कर कहा, "शहडोल ज़िले के ब्यौहारी में छुही मिट्टी खदान धसने से 5 मज़दूरों की मौत के बेहद दुखद हादसे की जानकारी मिली है. कई मजदूर घायल हुए हैं. पीड़ित परिवारों के प्रति शोक संवेदनाएं व घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की ईश्वर से कामना है."