कोरोना: देश में करीब 21 हजार नए मामले, कुल मरीजों का आंकड़ा 6.25 लाख के पार

देश में पिछले 24 घंटे में कोरोना के करीब 21 हजार नए मामले सामने आए हैं. शुक्रवार को स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जारी अपडेट के मुताबिक, देश में कुल कोरोना मरीजों की संख्या 6 लाख 25 हजार 544 हो गई है, जिसमें 18 हजार 213 लोगों की मौत हो चुकी है. अब तक करीब 3 लाख 80 हजार लोग ठीक हो चुके हैं.

 

  • कोरोना से अब तक 18,213 लोगों की मौत
  • 3 लाख 80 हजार से अधिक मरीज हुए ठीक

 

स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक, पिछले 24 घंटे में 20 हजार 903 मामले सामने आए हैं और 379 लोगों की मौत हो चुकी है. भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद (आईसीएमआर) के मुताबिक, 2 जुलाई तक टेस्ट किए गए सैंपलों की कुल संख्या 92 लाख 97 हजार 749 है, जिसमें से 2 लाख 41 हजार 576 सैंपल का टेस्ट कल किया गया.

महाराष्ट्र- राज्य में कोरोना केस की रफ्तार बढ़ती जा रही है. कुल मरीजों की संख्या 1 लाख 86 हजार 626 है, जिसमें 8178 लोगों की मौत हो चुकी है. अब तक एक लाख से अधिक मरीज ठीक हो चुके हैं. एक्टिव केस की संख्या 77 हजार से अधिक है.

तमिलनाडु- राज्य में कोरोना मरीजों का आंकड़ा एक लाख के करीब पहुंच गया है. कुल मरीजों का आंकड़ा 98 हजार 392 है, जिसमें 1321 लोगों की मौत हो चुकी है. अब तक 56 हजार से अधिक मरीज ठीक हो चुके हैं, जबकि एक्टिव केस की संख्या 41 हजार से अधिक है.

दिल्ली: दिल्ली में कोरोना मरीजों का आंकड़ा बढ़ता जा रहा है. राज्य में कुल मरीजों का आंकड़ा 92 हजार 175 है, जिसमें 2864 लोगों की मौत हो चुकी है. अब तक 63 हजार से अधिक मरीज ठीक हो चुके हैं, जबकि एक्टिव केस की संख्या 26 हजार 304 है.