देश में हर दिन डरावना रिकॉर्ड बना रहा कोरोना, 24 घंटे में करीब 20 हजार नए केस

कोरोना वायरस से संक्रमण के मामले हर दिन वृद्धि का डरावना रिकॉर्ड बना रहे हैं. स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक पिछले 24 घंटे के दौरान देश में कोरोना से संक्रमण के 19906 नए मामले सामने आए हैं. इस अवधि में 410 संक्रमितों की जान गई है. इसके साथ ही कोरोना से संक्रमित मरीजों की तादाद अब 528859 पहुंच गई है. देश में अब तक 16095 संक्रमितों की मौत हो चुकी है. राहत की बात यह है कि अब तक 309713 संक्रमित उपचार के बाद पूरी तरह स्वस्थ भी हुए हैं.
  • 528859 पहुंची कोरोना संक्रमितों की तादाद
  • कोरोना संक्रमण से अब तक 16095 की मौत
  • ठीक हुए तीन लाख से अधिक संक्रमित

बीएसएफ के 33 जवान कोरोना पॉजिटिव

पिछले 24 घंटे में बीएसफ के 33 जवान कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. इसके साथ ही बीएसएफ के कोरोना संक्रमित जवानों की तादाद 944 पहुंच गई है. कोरोना संक्रमण के कारण पांच जवानों की मौत हो चुकी है, जबकि 637 जवान स्वस्थ हो चुके हैं. एक्टिव केस की तादाद 302 है.
 
देश में अब तक 82 लाख से अधिक टेस्ट
 
इंडियन काउंसिल फॉर मेडिकल रिसर्च (आईसीएमआर) के मुताबिक 27 जून तक देश में 8227802 सैंपल की जांच की जा चुकी है. 27 जून को ही 231095 सैंपल टेस्ट किए गए.
 
पिछले 24 घंटे में कोरोना संक्रमण के 19906 नए मामले
 
कोरोना वायरस से संक्रमण के 19906 नए मामले सामने आए हैं. पिछले 24 घंटे में 410 संक्रमितों की मौत हो गई है. हालांकि स्वस्थ हुए मरीजों की तादाद भी बढ़ रही है. अब तक 309713 संक्रमित स्वस्थ हो चुके हैं. देश में कोरोना संक्रमितों की तादाद 528859 पहुंच गई है. हालांकि, एक्टिव केस 203051 ही हैं. देश में अब तक 16095 संक्रमितों की मौत हो चुकी है.
 
तमिलनाडु में स्पेशल ट्रेन का नहीं होगा परिचालन
 
तमिलनाडु में लगातार बढ़ते कोरोना के मामलों को देखते हुए दक्षिण रेलवे ने स्पेशल ट्रेन का परिचालन रद्द कर दिया है. तमिलनाडु में 29 जून से 15 जुलाई तक स्पेशल ट्रेन नहीं चलेगी. तमिलनाडु सरकार ने रेलवे से ट्रेन का परिचालन रोकने की अपील की थी.