देश में कोरोना वायरस के मामलों की संख्या बढ़कर 12759 हुई, 420 लोगों की मौत

कोरोना वायरस के संक्रमण के मामले तेजी से बढ़ते जा रहे हैं. देश में मरीजों की कुल संख्या 12 हजार 700 के पार पहुंच गई है. वहीं, मरने वालों का आंकड़ा 420 है. दिल्ली में लगातार दूसरे दिन संक्रमण के मामलों में गिरावट आई है. पिछले 24 घंटे में दर्ज हुए सिर्फ 17 नए मामले सामने आए हैं, लेकिन मुंबई और इंदौर में हालात अभी भी नाजुक है. इस बीच आज लॉकडाउन 2.0 का दूसरा दिन है.

 

  • देश में 12 हजार 700 के पार पहुंचा मरीजों का आंकड़ा
  • अब तक कोरोना वायरस से 420 लोगों की मौत
  • चार राज्यों में एक हजार के पार पहुंची मरीजों की संख्या
  • महाराष्ट्र में मरीजों का आंकड़ा 3 हजार के पार

कोरोना के मामलों की संख्या 12700 के पार, 420 लोगों की मौत

देश में कोरोना वायरस के मामलों की संख्या बढ़कर 12759 हो गई है. वहीं अब तक 420 लोगों की इस महामारी से मौत हो चुकी है. कोरोना से सबसे ज्यादा राज्य प्रभावित राज्य महाराष्ट्र है. यहां पर कोरोना के 3000 से ज्यादा मामले हैं.
 
गुरु गोबिंद सिंह अस्पताल की एक स्वास्थ्यकर्मी कोरोना पॉजिटिव पाई गई
 
दिल्ली के गुरु गोबिंद सिंह अस्पताल की एक स्वास्थ्यकर्मी कोरोना पॉजिटिव पाई गई है. अस्पताल के 30 डॉक्टर और मेडिकल स्टाफ को क्वारनटीन किया गया है.
 
धारावी में आज 26 नए केस
 
मुंबई के धारावी में आज कोरोना वायरस के 26 नए केस सामने आए हैं. इसके साथ ही यहां पर कोरोना के 86 मामले हो चुके हैं और 9 लोगों की मौत हो चुकी है.
 
एयरलाइन को पूरा पैसा रिफंड करना होगा
 
सरकार ने कहा कि अगर किसी यात्री ने लॉकडाउन के पहले चरण के दौरान (25 मार्च से 14 अप्रैल के बीच) की फ्लाइट टिकट बुक करवाई थी तो एयरलाइन को उसे पूरा पैसा रिफंड करना होगा. यह पैसा कैंसल की अर्जी के 30 दिन के अंदर देना होगा.
 
अब तक 2 लाख 90 हजार से ज्यादा टेस्ट किए गए: ICMR
 
ICMR के वैज्ञानिक रमन गंगाखेडकर ने बताया कि एंटीबॉडी टेस्ट हर क्षेत्र में इस्तेमाल का फायदा नहीं. इसे हॉटस्पॉट में इस्तेमाल से ही फायदा होगा. देश में अबतक कोरोना वायरस के 2 लाख 90 हजार से ज्यादा टेस्ट हुए. इसमें से 30, 043 टेस्ट बुधवार को किए गए. इसमें से 26,331 टेस्ट ICMR लैब और 3,712 टेस्ट प्राइवेट लैब में हुए.उन्होंने कहा कि हमारे पास 8 हफ्ते तक टेस्ट करने के लिए किट मौजूद है.