MP: झील में नहा रहे युवक पर मगरमच्छ ने किया हमला, दोस्त ने ऐसे बचाई जान

झील में नहाते समय एक युवक पर मगरमच्छ ने हमला कर दिया. इस दौरान वह अपने दोस्त के साथ झील में नहा रहा था. मगरमच्छ का हमला मोबाइल में भी कैद हो गया है. सोशल मीडिया पर मगरमच्छ के हमले का वीडियो काफी तेजी से वायरल हो रहा है. घटना भोपाल के कलियासोत डैम के बैकवाटर की है. फिलहाल घायल युवक अमित निजी अस्पताल में भर्ती है.
- सोशल मीडिया पर घटना का वीडियो हो रहा है वायरल
- पुलिस ने घटना की जानकारी वन विभाग को भी दी
अमित के मुताबिक, वो अपने दोस्त के साथ सोमवार शाम को घर के पास कलियासोत के बैकवाटर में नहा रहा था. उसी दौरान उसे अचानक तेज दर्द हुआ और लगा कि किसी ने उसका पैर जकड़ लिया है. वो कुछ समझ पाता उससे पहले वो पानी में गहराई में जाने लगा लेकिन उसी दौरान अचानक से मगरमच्छ की पकड़ जरा-सी ढीली पड़ी तो वो जमीन की तरफ भागा और बेसुध हो गया.
दोस्त ने बचाई दोस्त की जान
वहीं युवक को बचाने वाले उसके दोस्त गजेंद्र ने बताया कि जब उसे लगा कि मगरमच्छ ने उसके दोस्त को पकड़ लिया है तो उसने किनारे पर लगी लकड़ी को तोड़ कर पूरी ताकत से मगरमच्छ में गड़ाया जिससे मगरमच्छ के जबड़े की पकड़ ढीली हुई और दोस्त की जान बच गई. इसके बाद घायल दोस्त के जख्म से लगातार बहते खून को देखते हुए गजेंद्र ने उस पर कपड़ा फाड़ कर बांधा और उसे नज़दीकी अस्पताल ले गया.