मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान आज जाएंगे इंदौर

कोरोना वायरस ने मध्य प्रदेश समेत पूरे देश में तबाही मचा रखी है. मध्य प्रदेश में सबसे ज्यादा कोरोना के मामले इंदौर में सामने आए हैं. अब मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान सोमवार को इंदौर जाएंगे. मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री पद की फिर से शपथ लेने के बाद शिवराज सिंह चौहान का यह पहला इंदौर दौरा होगा.

  • मध्य प्रदेश में इंदौर में आए हैं कोरोना वायरस के सबसे ज्यादा मामले
  • कोरोना शहीदों के परिजनों और कोरोना योद्धाओं से भी करेंगे मुलाकात

इंदौर में अब तक 3 हजार 749 लोग कोरोना वायरस की चपेट में आ चुके हैं, जिनमें से 156 लोगों की मौत भी हो चुकी है. मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान 8 जून को इंदौर जाकर कोरोना की स्थिति और व्यवस्थाओं की समीक्षा करेंगे. इसके साथ कोरोना शहीदों के परिजनों और कोरोना योद्धाओं से भी मिलेंगे. अभी इंदौर रेड जोन में हैं.

सीएम शिवराज सिंह इंदौर कलेक्टर कार्यालय में जिला स्तरीय और राज्य स्तरीय कोरोना समीक्षा बैठक भी लेंगे. वो सुपर स्पेशलिटी अस्पताल का निरीक्षण भी करेंगे. साथ ही अभय प्रशाल में आयोजित विभिन्न कार्यक्रमों में भाग लेंगे. कांग्रेस शुरू से ही मुख्यमंत्री से इंदौर जाकर कोरोना से बिगड़ते हालात की समीक्षा करने की मांग कर रही थी.

इसके अलावा सीएम चौहान आत्मनिर्भर भारत कार्यक्रम के तहत आयोजित कार्यक्रम में भाग लेंगे. शिवराज सिंह चौहान मध्य प्रदेश औद्योगिक विकास केंद्र द्वारा आयोजित उद्योग संबंधी प्रोग्राम में हिस्सा लेंगे. इस बीच वो साल 2015 से 2018 तक आरंभ किए गए विभिन्न प्रोजेक्ट्स का प्रजेंटेशन, समीक्षा और उद्योगपतियों से चर्चा करेंगे. इसके बाद मंगलवार को मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान इंदौर से भोपाल लौटेंगे.

 शिवराज सिंह चौहान ने 23 मार्च को मुख्यमंत्री पद की शपथ ली थी. इसके बाद कोरोना वायरस के चलते आवाजाही पूरी तरह बंद हो गई थी. राज्य में अब आवाजाही शुरू हो चुकी है.