मंत्री श्री राजपूत ने वैक्सीनेशन कराने आए लोगों का मिठाई खिलाकर किया स्वागत

परिवहन एवं राजस्व मंत्री श्री गोविन्द सिंह राजपूत ने सागर जिले के सुरखी में वैक्सीनेशन सेंटर पर पहुँचकर वैक्सीनेशन कराने आए लोगों का मिठाई खिलाकर स्वागत किया। मंत्री श्री राजपूत ने कहा कि कोरोना संकट से उबरने के लिए वैक्सीनेशन ही एक मात्र सार्थक उपाय है। वैक्सीनेशन पूरी तरह सुरक्षित है, इससे किसी भी तरह का नुकसान नहीं होगा। कुछ लोग वैक्सीन के बारे में भ्रामक प्रचार कर रहे हैं, ऐसे लोगों के बहकावे में नहीं आएं।

उन्होंने अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर लोगों से आव्हान किया कि योग को अपनी जीवन-शैली में शामिल करें। योग हमारे अन्दर की इम्युनिटी पॉवर को बढ़ाने में मदद करता है। कोरोना संक्रमण में सबसे ज्यादा कमजोर इम्युनिटी के लोग ही प्रभावित हुए थे। श्री राजपूत ने कहा कि जिन लोगों ने वैक्सीनेशन के दोनों डोज लगवा लिये हैं, वह पूरी तरह निश्चिंत न रहें लेकिन सभी को कोविड एप्रोप्रिएट बिहेवियर का पालन करते रहना चाहिए।

मंत्री श्री राजपूत ने कहा कि कोविड एप्रोप्रिएट बिहेवियर के अन्तर्गत मास्क लगाना, सोशल डिस्टेंसिंग, हाथ बार-बार धोना, सेनेटाईजर का उपयोग, नियमित व्यायाम, पौष्टिक आहार आदि का नियमित पालन करें। अनलॉक की स्थिति में एक स्थान पर सामूहिक रूप से एकत्रित न हो। कोरोना की तीसरी लहर आने की पूरी संभावना है। हमें चाहिए कि तीसरी लहर के समय हम वह गल्तियाँ नहीं दोहरायें जिससे पहले जैसा वातावरण निर्मित न हो जाए।

मंत्री श्री राजपूत ने कहा कि यह मात्र वैक्सीन नहीं है संजीवनी है। और इस अभियान को उत्सव की तरह मनायें। वैक्सीन कोरोना से बचने का एकमात्र सशक्त शस्त्र है। इस अभियान में भाग लेकर अधिक से अधिक लोग वैक्सीनेशन का लाभ उठायें।