प्रहलाद मानव सेवा संस्थान ने लगाया रक्तदान शिविर

महिमा न्यूज़,ग्वालियर।प्रहलाद मानव सेवा संस्थान द्वारा शुक्रवार को रक्त दान शिविर का आयोजन किया गया। संस्थान के अध्यक्ष बृजराज सिंह सिकरवार एवं संयोजक शिवराज सिकरवार ने मीडिया को जानकारी देते हुए बताया की जेएच ब्लड बैंक में रक्त की कमी को देखते हुए यह शिविर सोशल डिस्टेंस का पालन करते हुए लगाया गया। जिसमें

एक बार में दो लोगो ने रक्त दान किया। दोनों की बीच की दूरी ४ मीटर के करीब रही। शिविर में रक्त दताओ को सर्टिफिकेट एवं मस्क भी वितरित किए गए

जिसमे जे एच ब्लड बैंक का सहयोग रहा। शिविर में लगभग 70 रक्त दाताओ ने रक्त दान किया। संस्थान सामाजिक ऐसे कई सामाजिक कार्य के लिए निरंतर प्रयासरत है और आगे भी रहेगी। पिछले कुछ दिनों में संस्थान ने पुलिस स्टाफ को गरम पानी की बोतलें भेट कर उनका स्वागत किया था। 

इस अवसर पर संस्थान के सभी पदाधिकारी एवं सदस्य मौजूद रहे सभी ने रक्त दान करने से पहले स्वर्गीय प्रहलाद सिकरवार जी को पुष्प अर्पण किए ओर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की। शिविर में सभी को विशेष रूप से सेनेटाइज कराया गया। संस्थान पिछले 15 बर्षो से निरंतर ऐसे कई सामाजिक कार्य कर रही है।


Mahima News Live 24x7

Mahima News Media Group