कोरोना के खिलाफ टेस्टिंग ही हथियार, अन्य देशों की तुलना में हम बेहतर कर रहे: सरकार
देश में कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा 21 हजार को पार कर गया है. देश में कुल कोरोना मरीजों की संख्या 21 हजार 393 है. इस जानलेवा बीमारी की चपेट में आकर अब तक 681 लोग जान गंवा चुके हैं. राहत की बात है कि 4 हजार 248 लोग ठीक हो चुके हैं.
- देशभर में अबतक 21 हजार 393 संक्रमित
- वायरस की चपेट में आकर 681 लोगों की मौत
- दिल्ली में एक दिन में कोरोना के 92 नए मामले
- महाराष्ट्र में वायरस से अब तक 5649 बीमार
जम्मू और कश्मीर में आज कोरोना के 20 नए मामले
जम्मू और कश्मीर में आज कोरोना के 20 नए मामले सामने आए हैं. यहां पर कोरोना संक्रमितों की संख्या 427 हो गई है. वहीं बिहार में भी आज कोरोना के 2 नए मामले सामने आए, जिसके बाद राज्य में मरीजों की संख्या 150 हो गई है.
4 कोरोना पॉजिटिव मरीजों को इलाज के बाद अस्पताल से मिली छुट्टी
नोएडा में 4 कोरोना पॉजिटिव मरीजों को इलाज के बाद अस्पताल से छुट्टी मिल गई है. वे 13 अप्रैल को अस्पताल में भर्ती हुए थे.
5% से कम को वेंटिलेटर और महत्वपूर्ण देखभाल की आवश्यकता होगी'
एम्स के डायरेक्टर डॉक्टर रणदीप गुलेरिया ने कहा कि केवल 5% से कम को वेंटिलेटर और महत्वपूर्ण देखभाल की आवश्यकता होगी. कुछ ऐसे हैं जिनमें कोरोना के लक्षण हैं लेकिन वे अस्पताल नहीं आ रहे हैं. उन्हें बचाया जा सकता है.
'बाकी देशों की तुलना में हम बेहतर स्थिति में'
पर्यावरण मंत्रालय के सचिव सीके मिश्रा ने कहा कि आंकड़ों से हटकर हमें रणनीति पर सोचना होगा. हमारे सामने कोरोना की बड़ी चुनौती है. हमारा मूल मंत्र है जिंदगी कैसे बचाएं. 23 मार्च को 14915 टेस्ट किए थे और 22 अप्रैल तक 4 लाख से ज्यादा टेस्ट कर चुके हैं, लेकिन ये काफी नहीं है. हम लगातार टेस्टिंग बढ़ाने पर जोर दे रहे हैं. कोरोना के खिलाफ टेस्टिंग ही अहम हथियार है. हम आज भी एक महीने के पहले की स्थिति में हैं और हालात बिगड़े नहीं हैं. अभी तक बाकी देशों की तुलना में हम बेहतर कर रहे हैं.
24 घंटे में 1409 नए केस
स्वास्थ्य मंत्रालय के संयुक्त सचिव लव अग्रवाल ने कहा कि बीते 24 घंटे में कोरोना के 1409 पॉजिटिव केस सामने आए हैं. बीते 28 दिनों में करीब 12 जिले ऐसे रहे हैं जहां कोरोना का कोई फ्रेश केस सामने नहीं आया है. इसके अलावा बीते 14 दिनों में 23 राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों के 78 जिले ऐसे रहे हैं जहां कोरोना का कोई फ्रेश केस सामने नहीं आया है.