Coronavirus Updates: कोरोना से US में 40 हजार से ज्यादा मौत, जर्मनी कर रहा सबसे तेज रिकवरी
पूरी दुनिया में कोरोना का कहर जारी है. पिछले 24 घंटे में अमेरिका में 1,997 लोगों की जान जा चुकी है. यहां मौत का आंकड़ा 40 हजार के पार चला गया है. वहीं दुनियाभर में इस महामारी से 1.65 लाख लोग अपनी जान गंवा चुके हैं. इसके अलावा 24 लाख से ज्यादा लोग इस वायरस की चपेट में आ चुके हैं. हालांकि, चीन में हालात काबू में नजर आ रहे हैं. रविवार को वहां एक भी मौत नहीं हुई है. कोरोना से अमेरिका के बाद इटली, स्पेन, फ्रांस और ब्रिटेन में सबसे ज्यादा नुकसान हुआ है.
- कोरोना से दुनियाभर में 1,65,154 मौतें
- इसकी चपेट में आ चुके 24,02,798 लोग
- कोरोना के 616,583 मरीज हो चुके ठीक
- भारत में 543 मौतें, 17 हजार से ज्यादा बीमार
इन देशों में भारत से ज्यादा मौतें
अमेरिका - 40,661
इटली - 23,660
स्पेन - 20,453
फ्रांस - 19,718
ब्रिटेन - 16,060
बेल्जियम - 5,683
ईरान - 5,118
जर्मनी - 4,642
चीन - 4,632
नीदरलैंड - 3,684
ब्राजील - 2,462
तुर्की - 2,017
स्वीडन - 1,540
स्विट्जरलैंड - 1,393
पुर्तगाल - 714
मेक्सिको - 686
आयरलैंड - 610
इंडोनेशिया - 582
भारत - 547
इटली - 23,660
स्पेन - 20,453
फ्रांस - 19,718
ब्रिटेन - 16,060
बेल्जियम - 5,683
ईरान - 5,118
जर्मनी - 4,642
चीन - 4,632
नीदरलैंड - 3,684
ब्राजील - 2,462
तुर्की - 2,017
स्वीडन - 1,540
स्विट्जरलैंड - 1,393
पुर्तगाल - 714
मेक्सिको - 686
आयरलैंड - 610
इंडोनेशिया - 582
भारत - 547
स्पेन में 20 हजार से ज्यादा की मौत
स्पेन में कोरोना वायरस के कारण मरने वालों की संख्या रविवार को 20,453 हो गई. यह जानकारी स्वास्थ्य मंत्रालय ने दी. मंत्रालय ने बताया कि महामारी के कारण अब तक 20,453 लोगों की मौत हो गई है और पिछले 24 घंटे में स्पेन में 410 लोग मारे गए हैं जबकि शनिवार को 565 लोगों की कोरोना वायरस से मौत हुई थी.
जर्मनी में अमेरिका से ज्यादा ठीक हुए मरीज
जर्मनी पूरी दुनिया में सबसे तेज रिकवरी वाले देशों में सबसे ऊपर दिख रहा है. यहां अमेरिका से भी ज्यादा लोगों को ठीक किया जा चुका है. जबकि लोगों की मौत का आंकड़ा अमेरिका के मुकाबले 90 फीसदी कम है. जर्मनी में अभी तक 4,642 लोगों की मौत हुई है. अमेरिका में यह आंकड़ा 40,661 हो चुका है. वहीं, जर्मनी में 88,000 कोरोना के मरीज ठीक हो चुके हैं, अमेरिका में यह आंकड़ा 70,558 है.
ब्रिटेन में एक दिन में 596 मौतें
ब्रिटेन में कोरोना वायरस संक्रमण से और 596 लोगों की मौत होने के साथ ही देश में कोविड-19 से मरने वालों की संख्या बढ़कर 16,060 हो गई है.
अमेरिका में कोरोना से तबाही
अमेरिका में कोरोना वायरस से तबाही मची हुई है. यहां पिछले 24 घंटे में 1,997 लोगों की जान जा चुकी है. वहीं, अमेरिका में कोरोना से मौत का आंकड़ा 40,661 पहुंच गया है. अमेरिका 38.65 लाख लोगों का टेस्ट कर चुका है.