घोटाले के दोषियों की मिले सख्त सजा- विधायक पाठक
इमरान गौरी/पियूष शिवहरे महिमा न्यूज़,ग्वालियर। कोरोना महामारी के बीच दक्षिण के कांग्रेस विधायक प्रवीण पाठक अपनी विधानसभा में लगातार सक्रिय है और जरूरतमंदों की हरसंभव मदद करने का प्रयास कर रहे है। गत रोज उन्होंने कमाण्ड सेंटर पहुंचकर विधानसभा की स्थिति के बारे में भी स्मार्ट जानकारी ली थी। वहीं पाटनकर बाजार स्थित कंट्रोल पहुंचकर वहां से बांटे जा रहे आटे की गुणवत्ता व वजन का जायजा लिया। तौल में 10 किलो के पैकेट में 2 से 3 किलो आटा कम निकला। जिसके बाद उन्होंने इसकी सूचना प्रशासनिक अधिकारियों को दी। वहीं इसको लेकर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह को पत्र भी लिखा है।

गौरतलब है कि कोरोना जैसी महामारी में गरीबों को दिये जा रहे राशन में बड़ा घोटाला सामने आया है। ग्वालियर दक्षिण विधानसभा में 10 किलो आटे की जगह सात व आठ किलो आटे के कट्टे का वितरण हो रहा है। आटा कम मिलने की शिकायत लोगों ने क्षेत्रीय विधायक प्रवीण पाठक से की तो उन्होंने तुरंत ही आटे के कट्टा का वजन कराया तो उसमें दो से तीन किलो आटा कम निकला। इसे लेकर पाठक ने कड़ी आपत्ति जताई है और कलेक्टर से दोषियों को कड़ी सजा देने की मांग की है। दरअसल ग्वालियर दक्षिण विधानसभा के विधायक प्रवीण पाठक के लगातार प्रयास के बाद आज उनकी विधानसभा में कंट्रोल की दुकानों से राशन का वितरण होना था। उन्हें शिकायत मिली कि पाटनकर बाजार में गड़बड़ी हो रही है, जब वो वहां पहुंचे तो गरीबों को दिये जा रहे आटे के 10 किलो के एक-एक पैकेट से दो से तीन किलो तक कम आटा निकल रहा था। उन्होंने तत्काल कलेक्टर कौशलेन्द्र विक्रम सिंह को इसकी शिकायत की और कहा कि गरीबों के राशन पर डाका डालने वालों पर सख्त कार्रवाई की जानी चाहिए।
Mahima News Live 24x7
Mahima News Media Group