फ्रांस में 24 घंटे में 753 मौत, न्यूयॉर्क में लॉकडाउन 15 मई तक बढ़ा

कोरोना वायरस के कहर से विश्व के 180 से ज्यादा देशों में कोहराम मचा हुआ है. दुनियाभर में इस महामारी से 1.44 लाख लोग मौत के मुंह में समा चुके हैं. वहीं, 21.5 लाख से ज्यादा लोग इसकी चपेट में आ चुके हैं. बढ़ते खतरे को देखते हुए अमेरिका के न्यूयॉर्क में 15 मई तक लॉकडाउन बढ़ा दिया गया है. दुनियाभर के शहरों के मुकाबले न्यूयॉर्क में सबसे ज्यादा तबाही हुई है. वहां 11,477 लोगों की मौत हो चुकी है. ब्रिटेन में भी तीन हफ्ते के लिए लॉकडाउन को बढ़ा दिया गया है. वहीं, कोरोना वायरस के कारण मची तबाही के बीच ब्राजील के राष्ट्रपति जायर बोल्सोनारो ने अपने हेल्थ मिनिस्टर को हटा दिया है.
  • दुनियाभर में कोरोना से 144,047 मौतें
  • इस वायरस से 21,57,108 लोग संक्रमित
  • भारत में मरने वालों की संख्या 420 पहुंची
  • न्यूयॉर्क में 15 मई तक बढ़ा लॉकडाउन

चीन में 26 नए मामले

चीन में गुरुवार को 26 नए मामले सामने आए. इसमें 15 केस दूसरे देशों से आए लोगों के हैं. वुहान में मौत का आंकड़ा 3869 पहुंच गया है.
 
फ्रांस में मरने वालों की संख्या 18 हजार के करीब
 
फ्रांस में पिछले 24 घंटे में 753 लोगों की मौत हुई है. यहां मौत का आंकड़ा 17,920 पहुंच गया है. वहीं,1,47,091 लोग संक्रमित हैं.
 
ब्रिटेन में भी 3 हफ्ते के लिए बढ़ा लॉकडाउन
 
ब्रिटेन में भी कोरोना के तेजी से बढ़ रहे मामलों को देखते हुए तीन हफ्ते तक लॉकडाउन बढ़ा दिया गया है. यहां 13729 लोगों की मौत हो चुकी है. वहीं, 1 लाख से ज्यादा लोग संक्रमित हैं.
 
पाकिस्तान को IMF देगा 10 हजार करोड़
 
कोरोना वायरस के संकट की घड़ी में IMF ने पाकिस्तान की ओर मदद के लिए हाथ बढ़ाया है. IMF ने पाकिस्तान को $1.4 बिलियन (10,714 करोड़) की मदद राशि स्वीकृत की है.
 
ब्राजील के हेल्थ मिनिस्टर की छुट्टी
 
कोरोना वायरस के संकट के दौरान ब्राजील के राष्ट्रपति जायर बोल्सोनारो ने देश के स्वास्थ्य मंत्री को बर्खास्त कर दिया है. ब्राजील में 1,947 लोगों की मौत हो चुकी है. वहीं, 30,683 लोग संक्रमित हैं.
 
अमेरिका में 30 हजार से ज्यादा मौतें
 
कोरोना वायरस के कारण दुनियाभर में 144,047 लोगों की जान जा चुकी है. वहीं इस वायरस से 21,57,108 लोग संक्रमित हैं. अमेरिका में मौत का यह आंकड़ा 30 हजार को पार कर चुका है. अमेरिका 34 लाख से ज्यादा लोगों का टेस्ट कर चुका है. इसमें 6.70 लाख लोग संक्रमित पाए गए हैं.