कोरोना जागरूकता : शहर की छात्राओं ने किया ऑनलाइन पेंटिंग प्रतियोगिता का किया आयोजन

महिमा न्यूज़,ग्वालियर। शहर के विजयाराजे शासकीय कन्या स्नातकोत्तर महाविद्यालय मुरार की राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई की स्वयंसेविकाएं कोविड-19 जैसी महामारी की आपातकालीन स्थिति में लोगों को इसके प्रति जागरूक करने की मुहिम में निरन्तर प्रयत्न तथा कार्य कर रही हैं।

महिमा न्यूज़ से हुई ख़ास बातचीत में शिवानी साहू ने बताया कि लॉकडाउन का पालन करते हुए वह अपनी इकाई में नये नये नवाचार कर रही हैं। जिसके चलते ऑनलाइन पोस्टर मेकिंग।

प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसका विषय कोरोना से बचाव रखा गया। जिसमें प्रथम स्थान किरन सरल, द्वितीय स्थान पूजा कुशवाह और तृतीय स्थान उपासना कश्यप ने प्राप्त किया।इसके अलावा राखी बाथम, दिव्या, श्रद्धा, भारती, शिवानी आदि छात्राओं ने भाग लिया |

कार्यक्रम अधिकारी डॉ. शुभा श्रीवास्तव और डॉ. मंजू सिंह वीर भी सभी कार्यों में पूर्ण सहयोग कर रही हैं।

Mahima News Live 24x7

Mahima News Media Group