थम नहीं रहा कोरोना का कहर, अब तक 1 लाख 20 हजार लोगों की मौत

दुनियाभर के 180 से ज्यादा देशों में कोहराम मचा रहे कोरोना वायरस (Coronavirus) से 120,450 लोगों की मौत हो चुकी है. वहीं, 19 लाख 30 हजार से ज्यादा लोग संक्रमित हैं. कोरोना से तबाही का मंजर अमेरिका में सबसे ज्यादा भयानक है. पिछले 24 घंटे में वहां 1,509 लोगों की जान जा चुकी है. वहीं, इटली में कोरोना वायरस के कारण होने वाली मौत का आंकड़ा 20 हजार के पार चला गया है. इसके अलावा स्पेन में 17,756 और फ्रांस में 14,967 लोगों की मौत हो चुकी है. फ्रांस में लॉकडाउन 11 मई तक बढ़ा दिया गया है. कोरोना वायरस से जुड़ी खबरें और अपडेट्स के लिए इस पेज को रिफ्रेश करते रहें.

ईरान को पहली बार मिली राहत की खबर

ईरान के लिए मंगलवार राहत वाला दिन रहा क्योंकि इस महीने में ऐसा पहली बार हुआ जब पिछले 24 घंटे में मरने वालों का आंकड़ा दहाई में रहा. ईरान के स्वास्थ्य मंत्रालय के प्रवक्ता ने बताया कि देश में पिछले 24 घंटों में 98 लोगों की मौत हुई है. बहरहाल, ईरान में कोरोना वायरस के संक्रमण से मरने वालों की संख्या बढ़कर 4,683 हो चुकी है. 
 
स्पेनः कोरोना से मौत का आंकड़ा 18 हजार पार
 
स्पेन में कोरोना वायरस का कोहराम जारी है. पिछले 24 घंटों में स्पेन में कोरोना वायरस संक्रमण की वजह से 567 लोगों की जान जा चुकी है. स्पेन में मरने वालों की संख्या में सोमवार को मामली गिरावट के बाद आज फिर मामले बढ़ गए. स्पेन में कोरोना से अबतक 18,056 मौतें हो चुकी हैं. दुनिया में अमेरिका, इटली के बाद स्पेन ऐसा तीसरा देश है, जहां कोरोना वायरस के संक्रमण से ज्यादा मौतें हुई हैं.
 
रूस में 21 हजार से ज्यादा लोग संक्रमित
 
कोरोना का कहर चीन इटली स्पेन और ब्रिटेन के साथ-साथ रूस में तेजी से बढ़ रहा है. यहां 2,774 नए मामले सामने आए हैं. इसी के साथ रूस में कोरोना से संक्रमित लोगों की संख्या बढ़कर 21,102 हो गई है.
 
संयुक्त राष्ट्र के 189 कर्मचारी संक्रमित
 
विश्व भर में संयुक्त राष्ट्र तंत्र से जुड़े 180 से अधिक लोगों में कोरोना वायरस संक्रमण की पुष्टि हुई है और इस बीमारी के चलते उनमें से तीन लोगों की मौत हो गई है. संयुक्त राष्ट्र महासचिव एंतोनियो गुतारेस के प्रवक्ता ने यह जानकारी दी. अमेरिका की जॉन्स होपकिन्स यूनिवर्सिटी के अनुमान के मुताबिक दुनिया भर में कोरोना वायरस के 19.2 लाख मामले हैं और 1,19,687 लोगों की मौत हुई है. दुनिया में संक्रमितों की सबसे अधिक 5,82,607 संख्या अमेरिका में है. वहां करीब 23,000 लोगों की कोविड-19 से मौत हुई है.