इटली में रुक नहीं रहा कोरोना का कहर, 1000 से पार हुआ मरने वालों का आंकड़ा

इटली में कोरानावायरस का खौफनाक कहर देखने को मिल रहा है. सरकार के तमाम प्रयासों के बावजूद इस देश में ये बीमारी काबू में नहीं आ रही है. इटली में कोरोनावायरस से मरने वालों की संख्या 1000 को पार कर गई है. पिछले 24 घंटे में इटली में इस बीमारी से 189 लोगों की मौत हुई है. इटली में मात्र दो हफ्ते के भीतर कोरोनावायरस से मरने वालों की संख्या 1016 हो गई है.

इटली में 189 मरे

इटली में अब मृतकों का आंकड़ा सिर्फ चीन से कम है. बुधवार और गुरुवार को इटली में कोरोनावायरस से 189 मौतें हुई, ये आंकड़ा इटली के एक दिन के रिकॉर्ड 196 से कुछ ही कम है. इटली में कोरोनावायरस से पीड़ितों की संख्या 2313 से बढ़कर 2651 हो गई है.

इधर दक्षिण कोरिया में पिछले 24 घंटों में कोरोनावायरस संक्रमण के 114 नए मामले सामने आए हैं, जिसके बाद से देश में इससे संक्रमित लोगों की संख्या बढ़कर 7,869 हो गई है. साथ ही कोविड-19 से संक्रमित पांच लोगों की मौत के बाद से मरने वालों की संख्या बढ़कर 66 हो गई है.

समाचार एजेंसी सिन्हुआ ने अपनी रिपोर्ट में कहा कि उपचार के लिए एकांतवास में रहे 45 मरीजों को पूर्ण रूप से स्वस्थ होने के बाद अस्पताल से छुट्टी दे दी गई. इसके बाद संक्रमण से स्वस्थ होने वालों की संख्या कुल 333 हो गई है.

 

अबतक 4687 लोगों की मौत

दिसंबर 2019 में शुरू हुए कोरोना से अबतक दुनिया में 1 लाख 27 हजार 70 मरीज सामने आ चुके हैं. इस बीमारी से 4687 लोगों की मौत हो चुकी है. कोरोनावायरस का कहर दुनिया के 115 देशों में देखने को मिल रहा है.