Coronavirus Live Updates: कोरोना से 33,965 लोगों की मौत, इटली में आंकड़ा 10 हजार के पार

कोरोना की महामारी ने दुनिया भर के देशों में तबाही मचा रखी है. इटली में मौत का आंकड़ा 10 हजार के पार चला गया है. वहीं, स्पेन में 6,803 और चीन में 3,300 लोगों की मौत हो चुकी है. भारत में भी कोरोना तेजी से फैल रहा है. यहां मौत का आंकड़ा 30 पार कर चुका है और 1100 से ज्यादा लोग संक्रमित हैं. पूरी दुनिया में 7 लाख से ज्यादा लोग इसकी चपेट में आ चुके हैं और 33 हजार से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है. दुनिया भर के देशों से जुड़े कोरोना वायरस के अपडेट्स के लिए इस खबर को रिफ्रेश करते रहें.
 
  • इटली में 10,000 से ज्यादा लोगों की मौत
  • 199 देशों में पहुंच चुका है कोरोना वायरस
  • दुनिया भर में 33,965 लोगों की मौत
  • 24 घंटे में स्पेन में 821 लोगों की मौत

किस देश में कितनी मौतें?

> इटली 10,779
> स्पेन 6,803
> चीन 3,300
> ईरान 2,640
> फ्रांस 2,606
> अमेरिका 2,484
> ब्रिटेन 1,228
> नीदरलैंड 771
> जर्मनी 541
> बेल्जियम 431
> दक्षिण कोरिया 152
> ब्राजील 136
 
महाद्वीप के आधार पर आंकड़े
 
महाद्वीप के आधार पर आंकड़ों को देखें तो यूरोप में 3.60 लाख से ज्यादा लोग संक्रमित हैं और 22 से ज्यादा लोगों की मौत हुई है. वहीं, एशिया (पश्चिम एशिया को छोड़कर) में 1 लाख से ज्यादा लोग संक्रमित हुए और 3,700 लोगों से ज्यादा की मौत हुई. पश्चिम एशिया में कोरोना वायरस से संक्रमण के 46 हजार से ज्यादा मामले सामने आए और 2,700 से ज्यादा लोगों की मौत हुई.
 
अमेरिका में 1,24,686 लोग कोरोना की चपेट में
 
किसी एक देश में सबसे अधिक संक्रमितों के मामले में अमेरिका पहला है. यहां पर 1,24,686 लोगों के संक्रमित होने की पुष्टि हुई है जबकि 2,484 लोगों की मौत हुई है. अमेरिका में 2,612 लोग ठीक होकर घरों में लौट चुके हैं.
 
ईरान में 38,309 लोग संक्रमित
 
अन्य सबसे प्रभावित देशों में ईरान है जहां पर 2,640 लोगों की मौत हुई है और 38,309 लोगों के संक्रमित होने की पुष्टि हुई है. वहीं फ्रांस में 2,314 लोगों की मौत हुई है और 37,575 लोग कोरोना वायरस से संक्रमित हैं.