इंदौर में कोरोना से दो और लोगों की जान गई, अब तक 32 मौतें

मध्य प्रदेश के इंदौर शहर में कोरोना कहर बरपा रहा है. स्वास्थ्य विभाग ने इंदौर में कोरोना से दो और मौतों की पुष्टि की है. इसके साथ ही इंदौर में कोरोना के मृतकों संख्या बढ़कर 32 हो गई है. ये दोनों मौतें पहले हो चुकी थीं लेकिन इनकी कोरोना पॉजिटिव रिपोर्ट मृत्यु के बाद शनिवार देर रात आई. मृतकों में एक उम्र 65 साल थी, जबकि दूसरे की उम्र 70 साल थी.

इंदौर में 30 से 84 साल के बीच के लोगों की मौत

मध्य प्रदेश के औद्योगिक शहर इंदौर में अबतक 235 लोग कोरोना से पॉजिटिव हो चुके हैं. जबकि यहां 32 लोगों की मौत हो चुकी है. मध्य प्रदेश में कोरोना से अबतक 443 लोग संक्रमित हो चुके हैं. इंदौर में जिन 32 लोगों की मौत हुई है उनकी उम्र 30 से 84 साल के बीच है. यहां मृतकों में शामिल दो लोग डॉक्टर हैं.

इंदौर में कर्फ्यू

इंदौर में एमपी सरकार ने कर्फ्यू लागू कर दिया है और कोरोना के कई हॉट स्पॉट को सील कर दिया है, ताकि संक्रमण न फैल पाए. देश में इस वक्त कोरोना संक्रमण के कुल मामले 8356 हैं. इनमें से 716 लोगों का सफलता पूर्वक इलाज किया जा चुका है, जबकि 273 लोगों की मौत इलाज के दौरान हो चुकी है.