अरेमिका में कोरोना से 24 घंटे में रिकॉर्ड 1783 लोगों की मौत, 4.6 लाख से ज्यादा संक्रमित

दुनिया भर के 180 से ज्यादा देशों में कोरोना वायरस का कोहराम जारी है. इस महामारी से अभी तक 95,700 हजार से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है. वहीं, 16 लाख लोग इसकी चपेट में आ चुके हैं. अमेरिका में पिछले 24 घंटे में 1,783 लोगों की मौत हुई है. वहीं, 4.6 लाख लोग संक्रमित पाए गए हैं. विश्व में सबसे ज्यादा तबाही इटली में हुई है, जहां कोरोना के कारण 18 से ज्यादा लोगों की जान जा चुकी है. वहीं, दूसरे नंबर पर स्पेन है, जहां 15 हजार से ज्यादा लोग मौत के मुंह में समा चुके हैं.
  • दुनिया भर में 16 लाख लोग संक्रमित
  • कोरोना से 95,718 लोगों की हो चुकी मौत
  • इटली में मौत का आंकड़ा 18,279 पहुंचा
  • अरेमिका में कोरोना से 24 घंटे में 1783 मौत

दुनिया भर में मौत का आंकड़ा

इटली - 18,279
स्पेन - 15,447
अमेरिका - 16,500+
फ्रांस - 12,210
ईरान - 4,110
चीन - 3336
जर्मनी - 2,607
बेल्जियम - 2,523
नीदरलैंड - 2,396
ब्राजील - 954
स्विट्जरलैंड - 948
तुर्की - 908
स्वीडन - 793
पुर्तगाल - 409
ऑस्ट्रिया - 295
आयरलैंड - 263
रोमानिया - 248
डेनमार्क - 237
 
चीन में 42 नए मामले
 
चीन में गुरुवार को कोरोना वायरस के 42 नए केस आए. चीन में 3336 लोगों की मौत हो चुकी है. वहीं, 81907 संक्रमित हैं. यहां ठीक होने वाले मरीजों की संख्या 77455 है.
 
भारत में 199 की मौत
 
भारत में कोरोना से मौत का आंकड़ा 199 पहुंच चुका है. वहीं, 5709 लोग इस महामारी से संक्रमित हैं. 503 संक्रमित लोग ठीक हो चुके हैं.
 
अमेरिका में मौत का आंकड़ा 16500 के पार
 
अमेरिका में पिछले गुरुवार को 1,783 लोगों की मौत हुई है. यहां मौत का आंकड़ा 16500 को पार गया है. अमेरिका में कोरोना के कारण 4,65,750 लोग बीमार हैं.
 
संयुक्त राष्ट्र ने कहा- आतंकी उठा सकते हैं फायदा
 
संयुक्‍त राष्‍ट्र के महासचिव एंटोनियो गुतेरेस ने कोरोना वायरस और अंतरराष्ट्रीय सुरक्षा व शांति के मुद्दे पर बैठक की. उन्होंने कहा एकजुट होकर इस महामारी से लड़ने की बात कही. साथ ही उन्होंने कहा कि जैविक आतंकवाद का खतरा बढ़ गया है. इस हालात में आतंकी फायदा उठा सकते हैं. हमें सचेत रहने की जरूरत है.