कोरोना: दुनिया में 12 लाख से ज्यादा लोग बीमार, इटली में मौत का आंकड़ा 15,000 के पार

कोरोना का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा है. Johns Hopkins यूनिवर्सिटी के मुताबिक, दुनिया भर में कुल 12,73,990 लोग कोरोना से संक्रमित हैं जबकि 69,444 लोगों की मौत हो चुकी है. अमेरिका में पिछले 24 घंटे में करीब 1200 लोगों ने कोरोना की चपेट में आकर अपनी जान गंवाई. जबकि अमेरिका में अबतक 9,000 से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है. यूरोप के 11 देश कोरोना की चपेट में हैं.

इटली में कोरोना से 24 घंटे में 525 लोगों की मौत

कोरोना वायरस से मौत का आंकड़ा इटली में लगातार बढ़ रहा है और यहां अबतक सबसे ज्यादा मौतें हुई हैं. वर्ल्डोमीटर के मुताबिक पिछले 24 घंटे में इटली में 525 लोगों की मौत हुई है और इटली में कोरोना वायरस से मरने वालों का आंकड़ा 15,887 तक पहुंच गया है. इटली में कोरोना वायरस की चपेट में आने वालों की संख्या बढ़कर 1,28,948 हो गई है.

स्पेन में कोरोना से 12,000 से ज्यादा लोगों की मौत

यूरोपीय देश स्पेन में कोरोना का संक्रमण बहुत तेजी से बढ़ रहा है. स्पेन में कुल मौत का आंकड़ा 12,641 तक पहुंच गया है. कोरोना से स्पेन में पिछले 24 घंटे में 694 लोगों की मौत हुई है, जबकि 5,478 नए केस सामने आए हैं और कुल संक्रमित लोगों की संख्या 1,31,646 तक पहुंच गई है.

अमेरिका में 3 लाख से ज्यादा लोग कोरोना की चपेट में

अमेरिका में कोरोना से मौत का आंकड़ा लगातार बढ़ रहा है. अमेरिका में अबतक 3,37,310 लोग कोरोना से संक्रमित हो चुके हैं. रविवार को यहां 25,316 नए कन्फर्म केस सामने आए. जबकि पिछले 24 घंटे में करीब 1200 लोगों की कोरोना की चपेट में आकर मौत हो गई.

दुनिया के किस देश में अबतक कितनी मौतें

इटली - 15,887

स्पेन - 12,641

अमेरिका - 9,616

फ्रांस - 8,078

चीन - 3,331

ईरान - 3,603

नीदरलैंड - 1,766.

जर्मनी - 15,84

बेल्जियम - 1,447

स्विट्जरलैंड - 715

तुर्की - 574

ब्राजील - 486

स्वीडन - 401

पुर्तगाल - 295

ऑस्ट्रिया - 204

इंडोनेशिया - 198

साउथ कोरिया - 183