दुनिया में कोरोना से हाहाकार, मौत का आंकड़ा 1 लाख 54 हजार के पार

दुनियाभर में कोरोना वायरस (Coronavirus से मरने वालों का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है. अमेरिका में कोरोना महामारी से मरने वालों की संख्या 37 हजार के पार पहुंच गई है. ताजा आंकड़ों के मुताबिक विश्व में COVID-19 से अब तक 1 लाख 54 हजार से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है. वहीं, दुनिया में अब तक 22 लाख 44 हजार से ज्यादा पॉजिटिव केस सामने आ चुके हैं.
  • पूरी दुनिया में कोरोना वायरस का जानलेवा प्रकोप जारी
  • दुनियाभर में 22 लाख 44 हजार से ज्यादा पॉजिटिव केस
  • कोरोना से मौतों का आंकड़ा 1 लाख 54 हजार के पार

कोरोना वायरस के खिलाफ भारत की मदद की UN ने की तारीफ

संयुक्त राष्ट्र के महासचिव एंटोनियो गुटेरेस ने COVID-19 महामारी के खिलाफ वैश्विक लड़ाई में दूसरों की मदद करने वाले देशों को सलाम किया है. एंटोनियो गुटेरेस के प्रवक्ता ने इस बात की जानकारी दी है. भारत द्वारा अमेरिका सहित कई देशों को मलेरिया-रोधी दवा हाइड्रोक्सीक्लोरोक्वीन की आपूर्ति भेजे जाने के बाद संयुक्त राष्ट्र के महासचिव ने यह बात कही है. बता दें कि अमेरिकी खाद्य एवं औषधि प्रशासन ने हाइड्रोक्सीक्लोरोक्वीन की पहचान COVID-19 के संभावित उपचार के रूप में की है. इसे न्यूयॉर्क में 1,500 से अधिक कोरोनो वायरस रोगियों पर परीक्षण किया जा रहा है.
 
दुनिया भर के देशों में मौत का आंकड़ा
अमेरिका - 37,054
इटली - 22,745
स्पेन - 20,002
फ्रांस - 18,703
जर्मनी- 4,352
चीन- 4,636
ईरान - 4,958
तुर्की - 1,769
बेल्जियम - 5,163
ब्राजील- 2,171
कनाडा- 1,356
स्विट्जरलैंड - 1,327
रूस- 273
नीदरलैंड - 3,471
ब्राजील - 1,223
स्वीडन - 1,400
पुर्तगाल - 657
ऑस्ट्रिया - 431
आयरलैंड - 530
 
Covid-19: स्पेन में मरने वालों की संख्या 20 हजार के पार
 
दुनिया भर में कोरोना वायरस का जानलेवा कहर जारी है. दुनियाभर के देशों में कोरोना से मरने वालों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है. स्पेन में कोरोना के अब तक 190,839 पॉजिटिव केस सामने आ चुके हैं. जबकि मरने वालों का आंकड़ा 20 हजार के पार पहुंच गया है.
 
कोरोना वायरस: अमेर‍िका में सात लाख से ज्यादा बीमार
 
दुनिया का सबसे ताकतवर देश अमेरिका कोरोना वायरस से ज्यादा प्रभावित है. अमेरिका में कोरोना से अब तक 701,131 लोग संक्रमित हो चुके हैं. वहीं, मरने वालों की संख्या 36,997 यानी करीब 37 हजार पहुंच गई है.