महाराष्ट्र में 18 नए केस, देशभर में 1649 लोग कोरोना संक्रमित
दिल्ली में कोरोना का खतरा और बढ़ गया है. बीते 24 घंटे में 23 नए केस आने के बाद मरीजों की संख्या बढ़कर 120 हो गई है. पूरे देश में कोरोना मरीजों का आंकड़ा बढ़कर 1649 हो गया है, जिसमें 47 लोगों की मौत हो चुकी है. इस बीच कोरोना संक्रमण का एपीसेंटर बन चुके तबलीगी जमात के मरकज के खिलाफ दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच ने केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. मरकज से देर रात भी जमातियों को बसों में भरकर आइसोलेशन में ले जाया गया. जमात में शामिल 93 लोगों में कोरोना की पुष्टि हो चुकी है, जबकि 10 जमाती बीमारी से दम तोड़ चुके हैं.
- देश में कोरोना मरीजों की संख्या बढ़कर हुई 1649
- अब तक 47 लोगों ने गंवाई जान, 153 हुए ठीक
- दिल्ली में 24 घंटे के अंदर 23 नए केस
- तबलीगी जमात के मरकज को कराया गया खाली
- जमात में शामिल 93 लोगों में कोरोना की पुष्टि
महाराष्ट्र में 18 नए केस
महाराष्ट्र में 18 और नए केस सामने आए हैं. इसमें मुंबई में 16 और पुणे में 2 केस आए हैं. पूरे महाराष्ट्र में कोरोना संक्रमितों की संख्या 320 हो गई है, जिसमें से 11 लोगों की मौत हो चुकी है.
आंध्र प्रदेश में 15 जमाती क्वारनटीन
आंध्र प्रदेश के श्रीकालाहस्ती में जमात से 15 लोगों की पहचान की गई है. यह सभी लोग निजामुद्दीन स्थित तबलीगी जमात के मरकज में शामिल होकर लौटे थे. अब इन्हें श्रीकालाहस्ती से तिरुपति के रुईया हॉस्पिटल में क्वारनटीन किया गया है. इसके अलावा जमात से लौटे लोगों की तलाश की जा रही है.
मरकज के 93 जमाती पॉजिटिव
कोरोना संक्रमण का एपीसेंटर बन चुके तबलीगी जमात के मरकज के खिलाफ दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच ने केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. मरकज की लापरवाही से कितना बड़ा संकट पैदा हो गया है इसका अंदाजा आप इस बात से लगा सकते हैं कि यहां जमात का हिस्सा रहे 93 लोगों में कोरोना वायरस की पुष्टि हुई है, जिनमें सबसे ज्यादा 45 तमिलनाडु, 9 अंडमान और 24 दिल्ली के हैं.
लॉकडाउन का आठवां दिन
देशभर में लॉकडाउन का आज आठवां दिन है. 14 अप्रैल तक चलने वाले लॉकडाउन का असर दिल्ली, मुंबई समेत बड़े शहरों में देखने को मिल रहा है. सड़कों पर सन्नाटा है.
अब तक 47 लोगों की मौत
दुनिया भर में 38 हजार से अधिक लोगों की जान ले चुका कोरोना वायरस भारत में तेजी से पांव पसार रहा है. अब तक 1611 केस सामने आ चुके हैं, जिसमें 47 लोगों की मौत हो चुकी है, जबकि 153 लोग ठीक हो चुके हैं. कोरोना से सबसे अधिक महाराष्ट्र प्रभावित है. यहां अब तक 302 कंफर्म केस आए हैं, जिसमें 11 लोगों की मौत हो चुकी है.