Coronavirus Updates: देश में अब तक कोरोना के 195 केस, चार लोग गंवा चुके हैं जान
देश में कोरोना वायरस संक्रमण से गुरुवार को चौथी मौत होने के साथ ही इसमें मामले तेजी से बढ़ रहे हैं. वहीं, इस महामारी को फैलने से रोकने के लिए कई राज्यों में पाबंदियां लगाई जाने के चलते वे बंद जैसी स्थिति की ओर बढ़ रहे हैं. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुरुवार रात 8 बजे देश के नाम अपने संबोधन में इस संकट का मजबूती से मुकाबला करने के लिए 22 मार्च को सुबह 7 बजे से रात 9 बजे तक ‘‘जनता कर्फ्यू ’’ का आह्वान किया. उन्होंने लोगों से अपील की कि आवश्यक सेवाओं से जुड़े लोगों के अलावा अन्य शख्स इस दौरान घर से बाहर नहीं निकले.
- लगातार बढ़ रहे कोरोना वायरस के पॉजिटिव केस
- अब तक देश भर में 195 मामले आए हैं सामने
- कोरोना वायरस से अब तक भारत में 4 मरीजों की मौत
- पीएम ने 22 मार्च को जनता कर्फ्यू का किया आह्वान
दुबई से लौटे यात्रियों को एकांतवास में भेजा
पुणे में दुबई से लौटे 114 यात्रियों को क्वारटीन में भेज दिया गया है. ये सभी यात्री स्पाइसजेट की फ्लाइट से पुणे थे जहां इन्हें एकांतवास में भेज दिया गया. इन 114 यात्रियों में से एक ने कफ होने की शिकायत की जिसके बाद उसे नाडयू सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया है. असल में दुबई से 115 यात्री लौटे जिनमें से एक को अस्पाल में भर्ती करा दिया गया जबकि 114 को क्वारटीन कर दिया गया.
लखनऊ में 5 हुई कोरोना मरीजों की संख्या
लखनऊ के केजीएमयू में कोरोना वायरस पॉजिटिव के मरीजों की संख्या पांच हुई. गुरुवार को लखनऊ का एक मरीज पॉजिटिव पाया गया जबकि लखीमपुर का भी एक मरीज पॉजिटिव पाया गया है.
खतरे की अनदेखी कर जयपुर पहुंचा मरीज
विदेश से आने वाले कोरोना पॉजिटिव मरीजों की लापरवाही राजस्थान पर भारी पड़ रही है. राजस्थान में कोरोना वायरस से पीड़ित मरीजों की संख्या 9 हो गई है और यह सभी विदेश से आए हैं. कोरोना वायरस पॉजिटिव होने के बावजूद स्पेन से एक दंपत्ति अपने 4 महीने के बच्चे के साथ दुबई के रास्ते दिल्ली आ गए और फिर दिल्ली से टैक्सी लेकर जयपुर के रामनगरिया इलाके में एक होटल में पहुंच गए. बुधवार को रात 12:00 बजे दिल्ली से चले और तड़के 3:00 बजे जयपुर के एक होटल में कमरा ले लिया. वहां जब तबीयत बिगड़ी तो सुबह 4:00 बजे सवाई मानसिंह अस्पताल में पहुंचे और बोले कि हमको रोना वायरस पॉजिटिव है. इसके बाद अस्पताल हरकत में आया.