Coronavirus Updates: ईरान में और 135 लोगों ने गंवाई जान, अब तक 988 नागरिकों की मौत

दुनिया भर के देशों के लिए मुसीबत बन चुके कोरोना वायरस से 7000 से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है. दुनिया के 160 से ज्यादा देशों में लोग कोरोना से संक्रमित हैं. विश्व में कुल 1,82,547 लोग कोरोना की चपेट में हैं. भारत में कोरोना के 132 मामले सामने आए हैं. वहीं, इटली में एक दिन में 349 लोगों की जान चली गई है.

 

  • दुनिया भर में कोरोना से 7,164 लोगों की मौत
  • ईरान में एक दिन में कोरोना से 135 लोगों की मौत
  • स्पेन में 24 घंटे में आए करीब एक हजार नए मामले
  • पाकिस्तान में भी पहली मौत दर्ज की गई है

मंत्री कोरोना से पीड़ित, पूरी पोलैंड सरकार क्वारेंटाइन में गई

पोलैंड भी कोरोना वायरस के असर से अछूता नहीं है. पोलैंड सरकार का एक मंत्री भी कोरोना से पीड़ित है, जिसके बाद पूरी पोलैंड सरकार क्वारेंटाइन में जा चुकी है.
 
ईरान ने 85 हजार कैदियों को किया रिहा
 
ईरान ने 85 हजार कैदियों को जेल से रिहा कर दिया है. ईरानी न्यायपालिका के एक प्रवक्ता ने कहा कि देश ने कोरोनोवायरस के प्रकोप को रोकने के लिए राजनीतिक कैदियों सहित लगभग 85,000 कैदियों को जेल से रिहा कर दिया है.
 
पाकिस्तान में पहली मौत
 
कोरोना वायरस से पाकिस्तान में पहली मौत दर्ज की गई है. लाहौर के मायो अस्पताल में भर्ती इमरान नाम के मरीज की मौत हो गई है. वो पाकिस्तान के हफीजाबाद का रहने वाला था. इमरान हाल में ईरान से लौटा था. पाकिस्तान में कोरोना वायरस से संक्रमित लोगों की संख्या 186 हो गई है.