कोरोना से जंग में US से मिली अच्छी खबर, भारतीय शेयर बाजार का बढ़ा भरोसा

जिस बात का डर था, उसके उलट भारतीय शेयर बाजार थोड़ा संभला हुआ दिख रहा है. दरअसल, आशंका थी कि अमेरिकी शेयर बाजार की तरह एक बार फिर भारतीय बाजार में कोरोना का कोहराम देखने को मिल सकता है, लेकिन ऐसा नहीं हुआ.

  • सोमवार को सेंसेक्स 2,713.41 अंक गिरावट के साथ 31,390.07 अंक पर बंद हुआ
  • निफ्टी 757.80 अंक यानी 7.61% की गिरावट के साथ 9,197.40 अंक पर बंद हुआ

सप्ताह के दूसरे कारोबारी दिन मंगलवार को सेंसेक्स खुलने के साथ 350 अंक लुढ़क कर 31 हजार के स्तर पर था तो वहीं निफ्टी भी करीब 30 अंक की गिरावट के साथ 9,100 अंक के स्तर पर था. लेकिन कुछ देर बाद भारतीय बाजार में रिकवरी भी दिखी और सेंसेक्स-निफ्टी हरे निशान पर कारोबार करते दिखे. बीते कारोबारी दिन के लिहाज से सेंसेक्स ने 3000 अंकों से अधिक की रिकवरी की है. वहीं निफ्टी भी निचले स्तर से करीब 800 अंक रिकवर हुआ है.

क्यों दिख रहा कम दबाव?

दरअसल, कोरोना वायरस से निपटने के लिए दुनियाभर के प्रयासों की वजह से निवेशकों में भरोसा बढ़ा है. बता दें कि अमेरिका ने कोरोना वायरस के टीके का परीक्षण शुरू कर दिया है. स्थानीय मीडिया के मुताबिक सोमवार को पहले शख्स पर इस टीके का प्रयोग किया गया है. राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने भी इसकी प्रशंसा की और कहा कि यह दुनियाभर में सबसे जल्दी विकसित किया जाने वाला टीका है. इसके अलावा आरबीआई गवर्नर शक्तिकांत दास द्वारा दिए गए भरोसे की वजह से भी निवेशकों का डर थोड़ा कम होता दिख रहा है.

 

सोमवार को 7.62 लाख करोड़ का लगा चूना

बता दें कि सोमवार को सेंसेक्स और निफ्टी ने एक बार फिर ऐतिहासिक गिरावट देखी. इस वजह से निवेशकों को 7.62 लाख करोड़ रुपये की चपत लगी. कारोबार के अंत में तीस शेयरों वाला बीएसई सेंसेक्स 2,713.41 अंक यानी 7.96 फीसदी की गिरावट के साथ 31,390.07 अंक पर बंद हुआ. इसी तरह, नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 757.80 अंक यानी 7.61 फीसदी की गिरावट के साथ 9,197.40 अंक पर बंद हुआ.

बीते सप्‍ताह के आखिरी कारोबारी दिन शुक्रवार को भारतीय शेयर बाजार में लोअर सर्किट लग गया.इस वजह से शेयर बाजार में 45 मिनट के लिए ट्रेडिंग रोक दी गई. मतलब ये कि इस दौरान शेयर बाजार में किसी भी तरह का कारोबार नहीं हुआ.

अमेरिकी बाजार में क्या हुआ?

बीते कारोबारी दिन सोमवार को अमेरिकी शेयर मार्केट डाउ जोन्स खुलते ही 2748 अंक गिर गया. ऐसे में बाजार पर लोअर सर्किट लगा और कारोबार को 15 मिनट के लिए रोक दिया गया. यही हाल एक अन्य सूचकांक S&P 500 का रहा. जब ट्रेडिंग रोकी गई तो यह 220.55 अंक गिरकर 2,490.47 (8.14) फीसदी पर था.