Coronavirus Updates: कोरोना से 1.8 लाख लोग चपेट में, दो देशों में 24 घंटे में हुई 478 लोगों की मौत

दुनिया भर के देशों के लिए मुसीबत बन चुके कोरोना वायरस से 7000 से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है. दुनिया के 160 से ज्यादा देशों में लोग कोरोना से संक्रमित हैं. विश्व में कुल 1,82,547 लोग कोरोना की चपेट में हैं. भारत में कोरोना के 126 मामले सामने आए हैं. वहीं, इटली में एक दिन में 349 लोगों की जान चली गई है.
  • दुनिया भर में कोरोना से 7,164 लोगों की मौत
  • ईरान में एक दिन में कोरोना से 129 लोगों की मौत
  • स्पेन में 24 घंटे में आए करीब एक हजार नए मामले

इटली में एक दिन में 349 लोगों की मौत

कोरोना वायरस का सबसे ज्यादा असर अब इटली में देखने को मिल रहा है. सोमवार को इटली में 349 लोगों की मौत हुई और इटली में कोरोना वायरस से मरने वालों का आंकड़ा 2,158 तक पहुंच गया. इसके साथ ही 3,233 नए कन्फर्म केस सामने आए और कोरोना वायरस की चपेट में आने वालों की संख्या बढ़कर 27 हजार 980 हो गई है. चीन के बाहर कोरोना वायरस से मौत का यह सबसे बड़ा आंकड़ा है.
 
कोरोना से 7,164 लोगों की मौत
 
दुनिया के 162 देशों में कोरोना से मरने वालों आंकड़ा 7,164 पहुंच चुका है. ऐसे में चीन में 3,226 लोग और चीन से बाहर के देशों में अबतक कुल 3,938 लोगों की मौत हो चुकी है.
 
किस देश में कितने लोगों की मौत
 
चीन में 3,226, इटली में 2158, ईरान में 853, स्पेन में 342, फ्रांस में 148, दक्षिण कोरिया में 81, अमेरिका में 87, ब्रिटेन में 55, नीदरलैंड में 24, जर्मनी में 17, स्विट्जरलैंड में 19, ब्रिटेन में 35, नीदरलैंड में 20 और जापान में 24 लोगों की मौत हो गई है.
 
स्पेन में 24 घंटे में 1000 नए मामले
 
कोरोना वायरस से इटली के बाद स्पेन यूरोप का दूसरा सबसे प्रभावित देश है. स्पेन में सोमवार को कोराना वायरस संक्रमण के करीब एक हजार नये मामले आए. वहीं, बहरीन में कोरोना वायरस से पहली मौत हुई है.
 
ईरान में 853 लोगों की मौत
 
चीन के वुहान से शुरू हुआ कोरोना अब यूरोप को अपनी चपेट में ले चुका है. यूरोप के कई शहरों में लॉकडाउन हो गया है. पिछले 24 घंटे में यूरोप के देशों में सबसे ज्यादा मौतें हुई हैं. ईरान में एक ही दिन में कोरोना वायरस संक्रमण के कारण 129 लोगों की मौत हो गई. इसके बाद मृतकों का आंकड़ा बढ़कर 853 तक पहुंच गया जबकि संक्रमण के 14,991 पुष्ट मामले हैं.