Coronavirus Updates: भारत में कोरोना के 31 केस, 10 मरीज दिल्ली और 15 मरीज गुरुग्राम के अस्पताल में भर्ती

अब तक दुनिया के एक बड़े हिस्से को दहशत में डालने वाला कोरोना वायरस हिंदुस्तान में भी दाखिल हो चुका है. यहां कोरोना की दहशत घर-घर में महसूस की जाने लगी है. देश में कोरोना से ग्रसित मरीजों की संख्या 31 को पार कर चुकी है. हालांकि इनमे से 3 मरीजों का सफल इलाज हो चुका है. वहीं, पूरी दुनिया में करीब 1 लाख लोग इसकी चपेट में आ चुके हैं. 3280 लोगों की मौत हो चुकी है. चीन में 3,042 लोगों की मौत हुई है.
  • भारत में कोरोना वायरस के 31 मामले आए सामने
  • दुनिया भर में कोरोना वायरस से 3280 लोगों की मौत
  • चीन में कोरोना वायरस ने ली 3,042 लोगों की जान

भूटान में कोरोना की एंट्री

भूटान में कोरोना वायरस का पहला मामला सामने आया है. यहां एक अमेरिकी पर्यटक का टेस्ट पॉजिटिव पाया गया है.
 
इस्कॉन मथुरा ने विदेशी भक्तों से मंदिर नहीं आने की अपील की
 
मथुरा स्थित मशहूर इस्कॉन मंदिर ने एडवाइजरी जारी करते हुए सभी विदेशी भक्तों से अगले दो महीने तक मंदिर नहीं आने की अपील की है. एडवाइजरी को दूसरे देशों में स्थित इस्कॉन मंदिर के जरिए भक्तों तक पहुंचाया गया है.

इस एडवाइजरी को कोरोना वायरस के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए और मथुरा के पड़ोसी जिले आगरा में बीमारी के अधिकतम संदिग्ध मामले पाए जाने के बाद जारी किया गया. दुनियाभर में, विशेष तौर से मथुरा में इस्कॉन मंदिर भगवान कृष्ण के भक्तों की बड़ी संख्या में आकर्षित करते हैं जिनको इंटरनेशनल सोसाइटी फॉर कृष्णा कॉन्शसनेस द्वारा संचालित किया जाता है.
 
कर्नाटक में 461 संदिग्ध निगरानी में
 
कर्नाटक में कोरोनो वायरस संक्रमण के 461 संदिग्ध लोगों की निगरानी उनके घर पर ही की जा रही है. एक अधिकारी ने गुरुवार को कहा कि स्वास्थ्य और परिवार कल्याण विभाग ने 461 लोगों की खास निगरानी का प्रबंध किया है. राज्य में हालांकि अभी तक कोरोनो वायरस का कोई पॉजिटिव मामला सामने नहीं आया है.

राज्य स्वास्थ्य विभाग के संयुक्त निदेशक प्रकाश कुमार ने कहा, "हम लक्षणों के आधार पर 461 लोगों की निगरानी उनके घरों पर करा रहे हैं. यह राहत की बात है कि अभी तक कोई भी पॉजिटिव मामला सामने नहीं आया है." राजीव गांधी इंस्टीट्यूट ऑफ चेस्ट डिजीजेज ने पांच लोगों को आइसोलेशन (एकांत वास) में रखा है. कोरोनोवायरस परीक्षण के लिए राज्य से भेजे गए 273 सैंपल.
 
पाकिस्तान में कोरोना वायरस
 
पाकिस्तान में गुरुवार को घातक कोरोना वायरस का ताजा मामला सामने आया जिसके बाद देश में संक्रमण के मामलों की संख्या बढ़कर 6 हो गई है. ईरान से 25 फरवरी को लौटे 69 वर्षीय एक व्यक्ति की कराची के एक निजी अस्पताल में हुई जांच में कोरोना वायरस के संक्रमण का पता चला.