Share Market: तेजी के साथ खुला शेयर बाजार, सेंसेक्स-निफ्टी में उतार-चढ़ाव जारी
हफ्ते के पहले दिन शेयर बाजार की शुरुआत हरे निशान में हुई, लेकिन थोड़ी ही देर में बाजार टूट गए. कारोबार की शुरुआत में बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का सेंसेक्स 67 अंकों की तेजी के साथ 41,324.04 पर खुला. सुबह 9.31 बजे तक सेंसेक्स 106 अंक टूटकर 41151 पर पहुंच गया और फिर सुबह 9.39 तक सेंसेक्स 90 अंक की तेजी के साथ 41347 पर पहुंच गया. . बाजार में उतार-चढ़ाव जारी है.
इसी तरह नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) का निफ्टी की तेजी के साथ सुबह 12,131 पर खुला, लेकिन थोड़ी ही देर में इसमें भी गिरावट आ गई. सुबह 9.52 बजे तक निफ्टी 14 अंक टूटक 12,099.45 पर पहुंच गया.
ऑटो, मेटल,पीएसयू बैंक जैसे सेक्टर लाल निशान में दिख रहे हैं, जबकि एनर्जी, आईट और फार्मा सेक्टर में तेजी देखी गई.
शुक्रवार को बाजार में आई थी गिरावट
हफ्ते के अंतिम कारोबारी दिन यानी शुक्रवार को शेयर बाजार की मजबूत शुरुआत हुई. हालांकि, कुछ देर बाद ही शेयर बाजार में सुस्ती लौट आई. कारोबार के दौरान सेंसेक्स और निफ्टी में बड़ी गिरावट आई. अंत में सेंसेक्स करीब 202 अंक टूटकर 41,257.74 के स्तर पर बंद हुआ. इसी तरह निफ्टी भी 61 अंक टूटकर 12, 113 अंक के स्तर पर रहा.
वोडाफोन-आइडिया के शेयर 24 फीसदी लुढ़के
शुक्रवार को टेलीकॉम कंपनी वोडाफोन-आइडिया के शेयर 24 फीसदी तक अधिक लुढ़क गए. यहां बता दें कि सुप्रीम कोर्ट ने एडजस्टेड ग्रॉस रेवेन्यू यानी AGR के बकाया चुकाने में देरी पर टेलीकॉम कंपनियों और सरकार को जमकर फटकार लगाई है. कोर्ट ने कहा कि उसे जो आदेश देना था दे चुका है और टेलीकॉम कंपनियों को पैसा चुकाना ही होगा. कोर्ट का यह फैसला टेलीकॉम कंपनियों के लिए एक बड़ा झटका है.
कोराेना वायरस के प्रकोप का रहेगा असर
चीन में फैले कोरोना वायरस के प्रकोप का असर इस सप्ताह भी शेयर बाजार पर रहेगा, क्योंकि इससे भारत समेत दुनियाभर में कारोबार पर असर पड़ा है. भारतीय शेयर बाजार को इस सप्ताह विदेशी संकेतों, प्रमुख आर्थिक आंकड़ों और अंतर्राष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल के दाम में होने वाले उतार-चढ़ाव से दिशा मिलेगी.
इसके अलावा, टेलीकॉम कंपनियों के एजीआर (एडजस्टेड ग्रॉस रिवेन्यू) बकाये का भुगतान के मसले को लेकर होने वाले घटनाक्रमों पर भी बाजार की नजर होगी. इस मामले में सुप्रीम कोर्ट के आदेश का अनुपालन नहीं करने को लेकर शीर्ष अदालत ने पिछले सप्ताह टेलीकॉम कंपनियों और सरकारी अधिकारियों को फटकार लगाई थी.
कोरोना वायरस के कहर और कुछ घरेलू कारकों से पिछले सप्ताह उतार-चढ़ाव का दौर बना रहा, जिसका असर इस सप्ताह भी देखने को मिल सकता है. इसके अलावा, विदेशी पोर्टफोलियो निवेशकों (एफपीआई) और घरेलू संस्थागत निवेशकों (डीआईआई) के निवेश के प्रति रुझान पर भी बाजार की नजर बनी रहेगी.