Pulwama Attack Anniversary: पुलवामा में शहीदों को सलाम, हमले की बरसी पर CRPF ने साथियों को किया याद

आज से एक साल पहले जम्मू-कश्मीर के पुलवामा में आतंकवादियों ने CRPF के काफिले पर हमला किया था. इस कायराना हरकत में सीआरपीएफ के 40 जवान शहीद हो गए थे. देश आज उन चालीस जवानों को सलाम कर रहा है, जिन्होंने हमले के आगे प्राणों को न्यौछावर करके शहादत और बलिदान की बेमिसाल नजीर पेश की. 

 

  • पुलवामा आतंकी हमले को एक साल पूरा
  • सीआरपीएफ के 40 जवान हुए थे शहीद
  • देश शहीद जवानों को कर रहा सलाम
  • पीएम मोदी ने शहीदों को दी श्रद्धांजलि

पुलवामा में शहीदों को सलाम...

पुलवामा में इस वक्त शहीदों को सलामी दी जा रही है. यहां पर एक स्मारक का निर्माण किया गया है, जो शहीद जवानों के सम्मान में बनाया गया है. महाराष्ट्र के उमेश यादव ने यहां पर कलश सौंपा है, जिसमें सभी चालीस जवानों के घर की मिट्टी है. अब इस कलश को इसी स्मारक में रखा जाएगा.
 
श्रीनगर में दी जा रही है श्रद्धांजलि...
 
श्रीनगर के लेथपोरा कैंप में आज पुलवामा आतंकी हमले के शहीदों को श्रद्धांजलि दी जा रही है. सीआरपीएफ के बड़े अफसर आज यहां पर पहुंच रहे हैं और शहीदों को याद कर रहे हैं. जो 40 जवान हमले में शहीद हुए थे, उनकी याद में यहां पर एक स्मारक बनाया जा रहा है.