ग्वालियर माथुर कायस्थ सभा ने किया जरूरतमंद लोगों को कंबल वितरण

सुरेन्द्र माथुर,महिमा न्यूज़,ग्वालियर। ग्वालियर माथुर सभा की ऐतिहासिक पहल कड़कड़ाती सर्दी रात मैं दिखा समाज के प्रतिष्ठित लोगों का जुनून और जज्बा देखने को मिला ग्वालियर में रेलवे स्टेशन गोले का मंदिर अचलेश्वर महादेव मंदिर पड़ाव व कैंसर पहाड़िया पर स्थित गरीब और जरूरतमंद लोगों को कंबल वितरण किया इस अवसर पर सभा के अध्यक्ष श्री बृजेंद्र माथुर सचिव रोहित माथुर शशांक माथुर अमन माथुर के साथ वरिष्ठ जन अविनाश माथुर साहब स्वराज बिहारी माथुर साहब डॉक्टर आशा माथुर पूर्व ज्वाइंट कलेक्टर मनोज माथुर साहब गोदरेज मालनपुर के संजय माथुर साहब रेलवे स्टेशन स्थित
पोस्ट ऑफिस के ए पी माथुर साहब व वीरेश माथुर बी वी माथुर विरला नगर सहित तथा माथुर समाज के गणमान्य ने
आज रात्रि 2:00 बजे तक जरूरतमंदों को कंबल देकर सर्दी में उनके जीवन में राहत का काम किया है .
Mahima News Live 24x7
Mahima News Media Group
Mahima Express Media Group