चार्जिंग स्टेशन खोलकर कमाई करने का मौका, 6500 रुपये में सरकार दे रही है ट्रेनिंग

नई दिल्ली. बढ़ते प्रदूषण से निपटने के लिए केंद्र सरकार  देशभर में इलेक्ट्रिक वाहनों को बढ़ावा देने पर जोर दे रही है. राष्ट्रीय राजमार्ग एवं परिवहन मंत्री नितिन गडकरी ने भी कई बार कहा है कि भारत में व्हीकल इंडस्ट्री का भविष्य इलेक्ट्रिक वाहन ही है. यही कारण है कि सरकार ने इलेक्ट्रिक वाहनों के कई पार्ट्स पर लगने वाले GST तक को कम किया है. इलेक्ट्रिक वाहनों के लिए देशभर में इन्फ्रास्ट्रक्चर को तैयार करना सरकार के लिए सबसे अधिक चुनौतीपूर्ण है. खासकर तौर से इन इलेक्ट्रिक वाहनों के लिए चार्जिंग स्टेशन तैयार करना.

इसी को ध्यान में रखते हुए आपके पास खुद इले​क्ट्रिक स्टेशन चार्जिंग स्टेशन खोलकर कमाई करने का मौका भी है. सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्योग मंत्रालय (MSME) ने इस दिशा में काम करना शुरू कर दिया है. MSME मंत्रालय इसके लिए दो दिनों का ट्रेनिंग प्रोग्राम भी चला रहा है. दो दिन के लिए ऐसा ही एक कोर्स राजधानी दिल्ली में आगामी 25 और 26 जनवरी को आयो​जित किया गया है, जहां आप खुद का इलेक्ट्रिक चार्जिंग स्टेशन खोलने के ​लिए ट्रेनिंग ले सकते हैं.


कहां होगी ट्रेनिंग प्रोग्राम

इलेक्ट्रिक व्हीकल चार्जिंग स्टेशन इन्फ्रास्ट्रक्चर एंड टेक्नो​लॉजी के तहत यह प्रोग्राम नई दिल्ली के ईस्ट कैलाश के शूहूल कॉन्टिनेन्ट में आयोजित किया जाएगा. यह सपना सिनेमा के ठीक सामने है. इस ट्रेनिंग प्रोग्राम का समय 25 और 26 जनवरी 2020 को सुबह 10 बजे से शाम 5 बजे तक का होगा.



इन चीजों की होगी ट्रेनिंग इसमें आपको चार्जिंग स्टेशन के प्रकार, मैकेनिज्म, सोलर पावर्ड इलेक्ट्रिक व्हीकल चार्जिंग स्टेशन टेक्नोलॉजी, इन्फ्रास्ट्रक्चर, बिजनेस, सोलर पीवी चार्जिंग कनेक्टिविटी लोड्स, इलेक्ट्रिसिटी टैरिफ, बिजनेस के अवसर आदि के बारे में विस्तृत जानकारी दी जाएगी. इस ट्रेनिंग की मदद से आप खुद का इलेक्ट्रिक व्हीकल चार्जिंग स्टेशन खोल सकते हैं.